मुनाफावसूली के माहौल में बुधवार को अमरीकी बाजारों के लुढ़कने के बाद गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान एशियाई बाजारों में भी कमजोरी रही।
निक्केई 3.25 फीसदी की गिरावट के साथ 8939 के स्तर पर आ गया, हैंग सेंग 3.66 फीसदी लुढ़क कर 14,439 के स्तर पर आ गया और ताईवान कम्पोजिट सूचकांक 4.75 फीसदी की कमजोरी के साथ 4562 के स्तर पर आ गया।
शांघाई सूचकांक 2.5 फीसदी की गिरावट के साथ 1875 के स्तर पर आ गया। गुरुवार को मुहर्रम के उपलक्ष्य पर भारतीय बाजारों में छुट्टी होने के कारण कारोबार बंद है।
