Waaree Energies IPO Listing: देश की सबसे बड़ी सोलर पैनल विनिर्माता वारी एनर्जीज लिमिटेड का शेयर अपने इश्यू प्राइस 1,503 रुपये के मुकाबले करीब 70 प्रतिशत उछाल के साथ सोमवार को बाजार में लिस्ट हुआ।
BSE पर, शेयर 2,550 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो इश्यू प्राइस से 69.66 प्रतिशत की बढ़त दर्शाता है। इसके बाद यह 72.98 प्रतिशत चढ़कर 2,600 रुपये पर पहुंच गया। NSE पर, शेयर 66.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,500 रुपये पर लिस्ट हुआ। बाजार में वारी एनर्जीज के शेयरों की धमाकेदार एंट्री से निवेशकों को करीब 70 प्रतिशत का लिस्टिंग गेन मिला और कंपनी का बाजार मूल्यांकन (MCap) 67,866.35 करोड़ रुपये रहा।
वारी एनर्जीज लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को बोली के अंतिम दिन गत बुधवार को 76.34 गुना अभिदान मिला था। 97.34 लाख आवेदनों के साथ, इस सार्वजनिक निर्गम ने किसी भी आईपीओ के लिए सबसे अधिक आवेदन प्राप्त करने का रिकॉर्ड भी बना दिया है। कंपनी के 4,321.44 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 1,427-1,503 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया था।
Also read: IDBI Bank के निजीकरण की प्रक्रिया मार्च 2025 तक पूरी होने की उम्मीद: वित्त मंत्रालय
कंपनी इस आईपीओ से प्राप्त धन का उपयोग आंशिक रूप से ओडिशा में, 6 GW इनगॉट वेफर, सोलर सेल और सोलर पीवी मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने के लिए करेगी, जिसके लिए वह अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, संगम सोलर वन में निवेश करेगी। वारी एनर्जीज़ शेष राशि का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।