बाजार

वोडा आइडिया के एफपीओ को मिली 50 फीसदी बोली

कंपनी एंकर निवेशकों को पहले ही 4.9 अरब शेयर आवंटित कर चुकी है जिनमें जीक्यूजी पार्टनर्स, फिडेलिटी, स्टिचिंग, रेडव्हील, मोतीलाल ओसवाल म्युचुअल फंड और ट्रू कैपिटल शामिल हैं।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- April 19, 2024 | 10:21 PM IST

वोडाफोन आइडिया के अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) को इसके बंद होने से एक दिन पहले शुक्रवार को करीब 50 फीसदी आवेदन मिल गए। देश के अब तक के सबसे बड़े एफपीओ को करीब 6 अरब शेयरों के लिए बोली मिली जबकि कुल 12.6 अरब शेयरों की पेशकश की गई है। कंपनी एंकर निवेशकों को पहले ही 4.9 अरब शेयर आवंटित कर चुकी है जिनमें जीक्यूजी पार्टनर्स, फिडेलिटी, स्टिचिंग, रेडव्हील, मोतीलाल ओसवाल म्युचुअल फंड और ट्रू कैपिटल शामिल हैं।

एफपीओ की पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी में 91 फीसदी आवेदन मिले और 10 में से 9 बोलियां विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों से मिल रही है। एचएनआई श्रेणी व खुदरा श्रेणी में क्रमश: 71 फीसदी व 12 फीसदी आवेदन मिले। निवेश बैंकरों ने कहा कि मोटे तौर पर ज्यादातर बोली इश्यू के आखिरी दिन मिलती है।

इस बीच, वोडा आइडिया का शेयर द्धितीयक बाजार में 2.12 फीसदी टूटकर 12.92 रुपये पर बंद हुआ। यह शेयर हालांकि अभी भी एफपीओ के कीमत दायरे के ऊपरी स्तर 11 रुपये से 17.5 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

एंकर निवेशकों को 11 रुपये के भाव पर शेयर आवंटित किए गए हैं। बाजार के प्रतिभागियों ने कहा कि खुदरा व एचएनआई निवेशकों को एफपीओ में भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करने की खातिर इस शेयर का मौजूदा स्तर पर टिके रहना अहम होगा।

एफपीओ से मिलने वाली रकम और हाल में प्रवर्तक आदित्य बिड़ला समूह को तरजीही शेयर जारी करने से मिले 2,075 करोड़ रुपये से कंपनी को कुछ साल तक काफी सहारा मिलने की उम्मीद है।

First Published : April 19, 2024 | 10:21 PM IST