बाजार

Dividend & Stock Split: ₹14.50 का डिविडेंड और 1:10 स्टॉक स्प्लिट, पेमेंट और रिकॉर्ड डेट हुई तय!

शुक्रवार को कंपनी का शेयर 3% गिरकर 3994.90 रुपये पर बंद हुआ।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 01, 2025 | 5:00 PM IST

बीएसई स्मॉलकैप कंपनी वेसुवियस इंडिया (Vesuvius India) ने अपने निवेशकों को बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी ने न केवल अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड देने का ऐलान किया है, बल्कि पहली बार स्टॉक स्प्लिट करने का भी फैसला लिया है। वेसुवियस इंडिया ने अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के नतीजे घोषित करते हुए बताया कि कंपनी 14.50 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देगी। यह डिविडेंड 145% की दर से दिया जाएगा, जिसमें प्रत्येक 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर पर 14.50 रुपये का लाभ मिलेगा।

डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट

इस डिविडेंड को प्राप्त करने के लिए निवेशकों को 1 मई 2025 तक कंपनी के शेयरधारक बने रहना होगा। अगर यह प्रस्ताव 8 मई 2025 को होने वाली वार्षिक आम बैठक (AGM) में मंजूर हो जाता है, तो इसके बाद भुगतान किया जाएगा।

1:10 स्टॉक स्प्लिट का ऐलान

कंपनी ने यह भी घोषणा की कि वह अपने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू के 10 शेयरों में स्प्लिट करेगी। इसका मतलब है कि अब छोटे निवेशकों के लिए शेयर खरीदना ज्यादा आसान और किफायती हो जाएगा। इक्विटी शेयरों के स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट शेयरधारकों की मंजूरी मिलने के बाद तय की जाएगी।

शेयर ने दिया जबरदस्त रिटर्न

वेसुवियस इंडिया का शेयर बीते कुछ सालों में जबरदस्त मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है। पिछले 2 सालों में यह 147% बढ़ा है, जबकि 3 सालों में 317% की शानदार तेजी दिखाई है। अगर पिछले 10 सालों का ट्रैक रिकॉर्ड देखें, तो यह स्टॉक 470% तक उछल चुका है, जिससे निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा हुआ है।

हालांकि, शुक्रवार को कंपनी का शेयर 3% गिरकर 3994.90 रुपये पर बंद हुआ।

First Published : March 1, 2025 | 5:00 PM IST