facebookmetapixel
₹30,000 करोड़ का बड़ा ऑर्डर! Realty Stock पर निवेशक टूट पड़े, 4.5% उछला शेयरG-7 पर ट्रंप बना रहे दबाव, रूसी तेल खरीद को लेकर भारत-चीन पर लगाए ज्यादा टैरिफ10 मिनट डिलीवरी में क्या Amazon दे पाएगी Blinkit, Swiggy को टक्कर? जानें ब्रोकरेज की रायसी पी राधाकृष्णन ने भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के तौर पर ली शपथSBI, Canara Bank समेत इन 5 स्टॉक्स में दिखा ब्रेकआउट! 24% तक मिल सकता है रिटर्नInfosys buyback: 5 दिन में मार्केट कैप ₹40,000 करोड़ बढ़ा, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदें, ₹1,880 जाएगा भावबड़ी कंपनियां बिजली के खर्च में बचा रहीं करोड़ों, जानें 20 साल में कैसे बदली तस्वीरचांदी के भाव ऑल टाइम हाई पर, सोना भी हुआ महंगाStocks to watch today, Sep 12: NBCC, RailTel समेत इन 17 स्टॉक्स पर आज रहेगी निवेशकों की नजर10 करोड़ शेयर वापस खरीदेगी Infosys, अब TCS-Wipro की बारी?

Upcoming NFOs: इस हफ्ते खुल रहे ये 3 नए फंड, ₹100 से निवेश शुरू; जानें स्कीम्स की डीटेल्स

Upcoming NFOs: 09 दिसंबर से लेकर 24 दिसंबर के बीच निवेशक इन फंड़ों में पैसा लगा सकते है।

Last Updated- December 09, 2024 | 8:36 AM IST
Union MF NFO

Upcoming NFOs: साल 2024 के आखिरी महीने दिसंबर में म्यूचुअल फंड बाजार में तीन नए फंड निवेशकों के लिए शानदार अवसर लेकर आए हैं। इन NFOs में आदित्य बिड़ला एसएल CRISIL-IBX फाइनेंशियल सर्विसेज 3 से 6 महीने के डेट इंडेक्स फंड, आईसीआईसीआई प्रू निफ्टी 500 इंडेक्स फंड और एडलवाइस बीएसई कैपिटल मार्केट्स एंड इंश्योरेंस ईटीएफ शामिल हैं। 9 दिसंबर से लेकर 24 दिसंबर के बीच निवेशक इन फंड्स में पैसा लगा सकते हैं। ये फंड अलग-अलग निवेश उद्देश्यों, रिस्क लेवल्स और मिनिमम निवेश राशियों के साथ पेश किए जा रहे हैं, ताकि हर तरह के निवेशक अपनी जरूरत और टारगेट के हिसाब से विकल्प चुन सकें। आइए, इन नए फंड्स पर एक नजर डालते हैं।

Aditya Birla SL CRISIL-IBX Financial Services 3 to 6 Months Debt Index Fund-Reg (G): ₹1,000 से निवेश शुरू

आदित्य बिड़ला एसएल क्रिसिल-आईबीएक्स फाइनेंशियल सर्विसेज 3 से 6 महीने का डेट इंडेक्स फंड 09 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 16 दिसंबर को बंद होगा। इस फंड में निवेशक मिनिमम 1,000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं। इसमें कोई एग्जिट लोड नहीं है। हर्षिल सुवर्णकर स्कीम के फंड मैनेजर हैं। यह एक ओपन एंडेड स्कीम है। इस फंड में जोखिम कम है।

इस फंड का रिटर्न CRISIL-IBX फाइनेंशियल सर्विसेज 3 से 6 महीने के डेट इंडेक्स की परफॉर्मेंस के अनुरूप होगा, जो ट्रैकिंग एरर के अधीन है।

ट्रैकिंग एरर उस अंतर को दर्शाता है जो फंड के रिटर्न और इंडेक्स के रिटर्न के बीच होता है। ट्रैकिंग एरर में प्रबंधन शुल्क, ट्रांजेक्शन कॉस्ट और कैशफ्लो जैसे कारण शामिल होते हैं। इसका मतलब कि फंड का मकसद इंडेक्स की परफॉर्मेंस को दोहराना होता है, लेकिन ट्रैकिंग एरर के चलते फंड का वास्तविक रिटर्न इंडेक्स से थोड़ा अलग हो सकता है। ट्रैकिंग एरर जितना कम होगा, फंड का प्रदर्शन इंडेक्स के प्रदर्शन के उतना ही करीब होगा।

Also read: Upcoming IPOs: अगले सप्ताह 5 मेनबोर्ड, 6 SME 18,500 करोड़ रुपये जुटाने को पेश करेंगी आईपीओ

ICICI Pru Nifty 500 Index Fund – Regular (G): ₹100 से निवेश शुरू

आईसीआईसीआई प्रू निफ्टी 500 इंडेक्स फंड 10 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 17 दिसंबर को बंद होगा। इस फंड में निवेशक मिनिमम 100 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं। इसमें कोई एग्जिट लोड नहीं है। निशित पटेल स्कीम के फंड मैनेजर हैं। यह एक ओपन एंडेड स्कीम है। इस फंड में जोखिम हाई है।

इस फंड का उद्देश्य निफ्टी 500 इंडेक्स में शामिल कंपनियों के शेयरों में निवेश करना है। इस फंड का परफॉर्मेंस Nifty 500 Index के अनुरूप होगा, जो ट्रैकिंग एरर के अधीन है।

Edelweiss BSE Capital Markets & Insurance ETF: ₹5,000 से निवेश शुरू

एडलवाइस बीएसई कैपिटल मार्केट्स एंड इंश्योरेंस ईटीएफ फंड 10 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 24 दिसंबर को बंद होगा। इस फंड में निवेशक मिनिमम 5,000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं। इसमें कोई एग्जिट लोड नहीं है। भावेश जैन स्कीम के फंड मैनेजर हैं। यह एक ओपन एंडेड स्कीम है। इस फंड में जोखिम बहुत ज्यादा है। इस फंड का रिटर्न BSE Capital Markets & Insurance ETF-TRI की परफॉर्मेंस के अनुरूप होगा, जो ट्रैकिंग एरर के अधीन है।

 

 

(​डिस्क्लेमर: यहां NFOs की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार के जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - December 9, 2024 | 7:14 AM IST

संबंधित पोस्ट