Upcoming NFOs: साल 2024 के आखिरी महीने दिसंबर में म्यूचुअल फंड बाजार में तीन नए फंड निवेशकों के लिए शानदार अवसर लेकर आए हैं। इन NFOs में आदित्य बिड़ला एसएल CRISIL-IBX फाइनेंशियल सर्विसेज 3 से 6 महीने के डेट इंडेक्स फंड, आईसीआईसीआई प्रू निफ्टी 500 इंडेक्स फंड और एडलवाइस बीएसई कैपिटल मार्केट्स एंड इंश्योरेंस ईटीएफ शामिल हैं। 9 दिसंबर से लेकर 24 दिसंबर के बीच निवेशक इन फंड्स में पैसा लगा सकते हैं। ये फंड अलग-अलग निवेश उद्देश्यों, रिस्क लेवल्स और मिनिमम निवेश राशियों के साथ पेश किए जा रहे हैं, ताकि हर तरह के निवेशक अपनी जरूरत और टारगेट के हिसाब से विकल्प चुन सकें। आइए, इन नए फंड्स पर एक नजर डालते हैं।
आदित्य बिड़ला एसएल क्रिसिल-आईबीएक्स फाइनेंशियल सर्विसेज 3 से 6 महीने का डेट इंडेक्स फंड 09 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 16 दिसंबर को बंद होगा। इस फंड में निवेशक मिनिमम 1,000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं। इसमें कोई एग्जिट लोड नहीं है। हर्षिल सुवर्णकर स्कीम के फंड मैनेजर हैं। यह एक ओपन एंडेड स्कीम है। इस फंड में जोखिम कम है।
इस फंड का रिटर्न CRISIL-IBX फाइनेंशियल सर्विसेज 3 से 6 महीने के डेट इंडेक्स की परफॉर्मेंस के अनुरूप होगा, जो ट्रैकिंग एरर के अधीन है।
ट्रैकिंग एरर उस अंतर को दर्शाता है जो फंड के रिटर्न और इंडेक्स के रिटर्न के बीच होता है। ट्रैकिंग एरर में प्रबंधन शुल्क, ट्रांजेक्शन कॉस्ट और कैशफ्लो जैसे कारण शामिल होते हैं। इसका मतलब कि फंड का मकसद इंडेक्स की परफॉर्मेंस को दोहराना होता है, लेकिन ट्रैकिंग एरर के चलते फंड का वास्तविक रिटर्न इंडेक्स से थोड़ा अलग हो सकता है। ट्रैकिंग एरर जितना कम होगा, फंड का प्रदर्शन इंडेक्स के प्रदर्शन के उतना ही करीब होगा।
Also read: Upcoming IPOs: अगले सप्ताह 5 मेनबोर्ड, 6 SME 18,500 करोड़ रुपये जुटाने को पेश करेंगी आईपीओ
आईसीआईसीआई प्रू निफ्टी 500 इंडेक्स फंड 10 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 17 दिसंबर को बंद होगा। इस फंड में निवेशक मिनिमम 100 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं। इसमें कोई एग्जिट लोड नहीं है। निशित पटेल स्कीम के फंड मैनेजर हैं। यह एक ओपन एंडेड स्कीम है। इस फंड में जोखिम हाई है।
इस फंड का उद्देश्य निफ्टी 500 इंडेक्स में शामिल कंपनियों के शेयरों में निवेश करना है। इस फंड का परफॉर्मेंस Nifty 500 Index के अनुरूप होगा, जो ट्रैकिंग एरर के अधीन है।
एडलवाइस बीएसई कैपिटल मार्केट्स एंड इंश्योरेंस ईटीएफ फंड 10 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 24 दिसंबर को बंद होगा। इस फंड में निवेशक मिनिमम 5,000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं। इसमें कोई एग्जिट लोड नहीं है। भावेश जैन स्कीम के फंड मैनेजर हैं। यह एक ओपन एंडेड स्कीम है। इस फंड में जोखिम बहुत ज्यादा है। इस फंड का रिटर्न BSE Capital Markets & Insurance ETF-TRI की परफॉर्मेंस के अनुरूप होगा, जो ट्रैकिंग एरर के अधीन है।
(डिस्क्लेमर: यहां NFOs की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)