facebookmetapixel
Explained: AQI 50 पर सांस लेने से आपके फेफड़ों और शरीर को कैसा महसूस होता है?अगर इंश्योरेंस क्लेम हो गया रिजेक्ट तो घबराएं नहीं! अब IRDAI का ‘बीमा भरोसा पोर्टल’ दिलाएगा समाधानइन 11 IPOs में Mutual Funds ने झोंके ₹8,752 करोड़; स्मॉल-कैप की ग्रोथ पोटेंशियल पर भरोसा बरकरारPM Kisan Yojana: e-KYC अपडेट न कराने पर रुक सकती है 21वीं किस्त, जानें कैसे करें चेक और सुधारDelhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण ने पकड़ा जोर, अस्पतालों में सांस की बीमारियों के मरीजों की बाढ़CBDT ने ITR रिफंड में सुधार के लिए नए नियम जारी किए हैं, टैक्सपेयर्स के लिए इसका क्या मतलब है?जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा बड़ा जाल फरीदाबाद में धराशायी, 360 किलो RDX के साथ 5 लोग गिरफ्तारHaldiram’s की नजर इस अमेरिकी सैंडविच ब्रांड पर, Subway और Tim Hortons को टक्कर देने की तैयारीसोने के 67% रिटर्न ने उड़ा दिए होश! राधिका गुप्ता बोलीं, लोग समझ नहीं रहे असली खेलIndusInd Bank ने अमिताभ कुमार सिंह को CHRO नियुक्त किया

UBS ने अपग्रेड की Eicher Motors की रेटिंग, 4 फीसदी चढ़ा शेयर

Eicher Motors Share Price: रॉयल एनफील्ड के शानदार वृद्धि परिदृश्य को लेकर ब्रोकरेज उत्साहित

Last Updated- March 20, 2024 | 10:19 PM IST
UBS ने अपग्रेड की Eicher Motors की रेटिंग, 4 फीसदी चढ़ा शेयर, UBS upgrades Eicher Motors' rating, shares rise 4 percent

Eicher Motors Share Price: रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकल की निर्माता आयशर मोटर्स का शेयर बुधवार को बीएसई पर कारोबारी सत्र के दौरान 5.9 फीसदी उछलकर 3,938.6 रुपये पर पहुंच गया। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने इस शेयर को अपग्रेड कर न्यूट्रल से खरीद कर दिया है और इसी का असर शेयर पर देखने को मिला। यह शेयर अंत में हालांकि 4.2 फीसदी की बढ़त के साथ 3,875 रुपये पर बंद हुआ जबकि बेंचमार्क एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स में 0.12 फीसदी और एसऐंडपी बीएसई ऑटो इंडेक्स में 0.47 फीसदी का इजाफा हुआ।

इसके साथ ही ब्रोकरेज ने इस शेयर की लक्षित कीमत 4,300 रुपये से बढ़ाकर 5,000 रुपये कर दिया है जो मौजूदा स्तर से 29 फीसदी ज्यादा है। ब्रोकरेज फर्म रॉयल एनफील्ड के शानदार बढ़त परिदृश्य को लेकर उत्साहित है।

रॉयल एनफील्ड की मांग बढ़ेगी

यूबीएस के मुताबिक हार्ली डेविडसन और ट्रायम्फ के लॉन्च के बाद इसका वॉल्यूम ठीक-ठाक नहीं बढ़ा है और यह अनुमान से कम है। हार्ली डेविडसन के तीन मॉडलों और ट्रायम्फ का कुल बिक्री वॉल्यूम फरवरी 2024 में 4,000 था। इसकी तुलना में ब्रोकरेज ने वित्त वर्ष 25 व वित्त वर्ष 26 में 450सीसी रोडस्टर की आगामी पेशकश की अगुआई में बिक्री क्रमश: 56,000 व 1.20 लाख वाहन रहने का अनुमान जताया है।

ब्रोकरेज ने कहा, हमें लगता है कि 450 सीसी वाली रोडस्टर की पेशकश से 350 सीसी वाली बाइक का इस्तेमाल कर रहे ग्राहकों के बीच रीप्लेसमेंट मांग निकलेगी जो रॉयल एनफील्ड की नई मांग का महज 5 फीसदी है। 3-4 फीसदी की परिवर्तन दर से सालाना बिक्री 1 से 1.5 लाख वाहन हो सकती है।

रॉयल एनफील्ड जो मोटरसाइकलें उतारने जा रही है उनमें इंटरसेप्टर, कॉन्टिनेंटल जीटी, क्लासिक, बुलेट, थंडरबर्ड और हिमालयन शामिल है। वित्त वर्ष 24 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में रॉयल एनफील्ड की देसी बिक्री सालाना आधार पर 6 फीसदी बढ़कर 2.13 लाख बाइक रही।

First Published - March 20, 2024 | 10:19 PM IST

संबंधित पोस्ट