facebookmetapixel
Income Tax: क्या आपको विरासत में मिले सोने पर भी टैक्स देना होगा? जानें इसको लेकर क्या हैं नियमTop-5 Mid Cap Fund: 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹4 लाख; हर साल मिला 34% तक रिटर्नभारत-इजरायल ने साइन की बाइलेट्रल इन्वेस्टमेंट ट्रीटी, आर्थिक और निवेश संबंधों को मिलेगी नई मजबूतीभारत में जल्द बनेंगी सुपर एडवांस चिप्स! सरकार तैयार, Tata भी आगे₹100 से नीचे ट्रेड कर रहा ये दिग्गज स्टॉक दौड़ने को तैयार? Motilal Oswal ने दी BUY रेटिंग; चेक करें अगला टारगेटअमेरिका टैरिफ से FY26 में भारत की GDP 0.5% तक घटने की संभावना, CEA नागेश्वरन ने जताई चिंताPaytm, PhonePe से UPI करने वाले दें ध्यान! 15 सितंबर से डिजिटल पेमेंट लिमिट में होने जा रहा बड़ा बदलावVedanta Share पर ब्रोकरेज बुलिश, शेयर में 35% उछाल का अनुमान; BUY रेटिंग को रखा बरकरारGST कटौती के बाद खरीदना चाहते हैं अपनी पहली कार? ₹30,000 से ₹7.8 लाख तक सस्ती हुई गाड़ियां; चेक करें लिस्टविदेशी निवेशकों की पकड़ के बावजूद इस शेयर में बना ‘सेल सिग्नल’, जानें कितना टूट सकता है दाम

UBS ने अपग्रेड की Eicher Motors की रेटिंग, 4 फीसदी चढ़ा शेयर

Eicher Motors Share Price: रॉयल एनफील्ड के शानदार वृद्धि परिदृश्य को लेकर ब्रोकरेज उत्साहित

Last Updated- March 20, 2024 | 10:19 PM IST
UBS ने अपग्रेड की Eicher Motors की रेटिंग, 4 फीसदी चढ़ा शेयर, UBS upgrades Eicher Motors' rating, shares rise 4 percent

Eicher Motors Share Price: रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकल की निर्माता आयशर मोटर्स का शेयर बुधवार को बीएसई पर कारोबारी सत्र के दौरान 5.9 फीसदी उछलकर 3,938.6 रुपये पर पहुंच गया। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने इस शेयर को अपग्रेड कर न्यूट्रल से खरीद कर दिया है और इसी का असर शेयर पर देखने को मिला। यह शेयर अंत में हालांकि 4.2 फीसदी की बढ़त के साथ 3,875 रुपये पर बंद हुआ जबकि बेंचमार्क एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स में 0.12 फीसदी और एसऐंडपी बीएसई ऑटो इंडेक्स में 0.47 फीसदी का इजाफा हुआ।

इसके साथ ही ब्रोकरेज ने इस शेयर की लक्षित कीमत 4,300 रुपये से बढ़ाकर 5,000 रुपये कर दिया है जो मौजूदा स्तर से 29 फीसदी ज्यादा है। ब्रोकरेज फर्म रॉयल एनफील्ड के शानदार बढ़त परिदृश्य को लेकर उत्साहित है।

रॉयल एनफील्ड की मांग बढ़ेगी

यूबीएस के मुताबिक हार्ली डेविडसन और ट्रायम्फ के लॉन्च के बाद इसका वॉल्यूम ठीक-ठाक नहीं बढ़ा है और यह अनुमान से कम है। हार्ली डेविडसन के तीन मॉडलों और ट्रायम्फ का कुल बिक्री वॉल्यूम फरवरी 2024 में 4,000 था। इसकी तुलना में ब्रोकरेज ने वित्त वर्ष 25 व वित्त वर्ष 26 में 450सीसी रोडस्टर की आगामी पेशकश की अगुआई में बिक्री क्रमश: 56,000 व 1.20 लाख वाहन रहने का अनुमान जताया है।

ब्रोकरेज ने कहा, हमें लगता है कि 450 सीसी वाली रोडस्टर की पेशकश से 350 सीसी वाली बाइक का इस्तेमाल कर रहे ग्राहकों के बीच रीप्लेसमेंट मांग निकलेगी जो रॉयल एनफील्ड की नई मांग का महज 5 फीसदी है। 3-4 फीसदी की परिवर्तन दर से सालाना बिक्री 1 से 1.5 लाख वाहन हो सकती है।

रॉयल एनफील्ड जो मोटरसाइकलें उतारने जा रही है उनमें इंटरसेप्टर, कॉन्टिनेंटल जीटी, क्लासिक, बुलेट, थंडरबर्ड और हिमालयन शामिल है। वित्त वर्ष 24 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में रॉयल एनफील्ड की देसी बिक्री सालाना आधार पर 6 फीसदी बढ़कर 2.13 लाख बाइक रही।

First Published - March 20, 2024 | 10:19 PM IST

संबंधित पोस्ट