बाजार

श्रीराम समूह से निकली TPG, सनलम ने SGIC व SLIC में बढ़ाया हिस्सा

इस सौदे की फंडिंग आंशिक तौर पर श्रीराम फाइनैंस के शेयरों की बिकवाली और बाकी रकम उपलब्ध पूंजी संसाधन से हासिल की गई है।

Published by
शाइन जेकब   
Last Updated- April 05, 2024 | 9:41 PM IST

प्राइवेट इक्विटी फर्म टीपीजी इन्वेस्टमेट्स ने श्रीराम समूह की कंपनियों से अपनी निकासी पूरी कर ली है। इसके तहत उसने श्रीराम जनरल इंरेंस कंश्योपनी (एसजीआईसी) और श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (एसएलआईसी) की अपनी पूरी हिस्सेदारी दक्षिण अफ्रीका के वित्तीय सेवा समूह सनलम को बेच दी है जो इन कंपनियों में अहम शेयरधारकों में से एक था।

दक्षिण अफ्रीकी वित्तीय सेवा समूह ने जनरल और लाइफ इंश्योरेंस में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर क्रमश: 50.99 फीसदी व 54.4 फीसदी पर पहुंचा दी है। इस सौदे की फंडिंग आंशिक तौर पर श्रीराम फाइनैंस के शेयरों की बिकवाली और बाकी रकम उपलब्ध पूंजी संसाधन से हासिल की गई है।

सनलम पहले ही टीपीजी से जनरल इंश्योरेंस की 6.29 फीसदी हिस्सेदारी और जीवन बीमा की 7.04 फीसदी हिस्सेदारी की खरीद का करार कर चुका है। श्रीराम ऑनरशिप ट्रस्ट से उसने एसजीआईसी की 4.45 फीसदी हिस्सेदारी और एसएलआईसी की 4.98 फीसदी हिस्सेदारी लेनी है। कंपनी के पास अभी एसजीआईसी की 40.25 फीसदी शेयरधारिता और एसएलआईसी की 42.38 फीसदी शेयरधारिता है।

First Published : April 5, 2024 | 9:41 PM IST