Stocks to Buy today: शेयर बाजार में आज तीन स्टॉक्स पर निवेशकों की खास नजर है। ये हैं MTAR Technologies, IndusInd Bank और Garden Reach Shipbuilders & Engineers (GRSE)। तकनीकी चार्ट्स पर इन तीनों शेयरों में मजबूत ब्रेकआउट देखने को मिला है। भारी वॉल्यूम, बुलिश कैंडल और बढ़ता RSI यह संकेत दे रहे हैं कि आने वाले दिनों में इन शेयरों में तेजी का सिलसिला जारी रह सकता है। बोनांजा के सीनियर टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट कुनाल कांबले के मुताबिक, यह तीनों स्टॉक्स शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स के लिए अच्छे मौके पेश कर रहे हैं।
ट्रेडिंग स्तर:
खरीदें: ₹2,574
स्टॉप लॉस: ₹2,435
टारगेट प्राइस: ₹2,752
MTAR टेक्नोलॉजीज के शेयर ने अपने हाल के स्विंग हाई को तोड़ दिया है और दिन का अंत एक मजबूत बुलिश कैंडल के साथ किया है। ट्रेडिंग वॉल्यूम 20-दिन के औसत से काफी ऊपर रहा, जो निवेशकों की सक्रिय खरीदारी का संकेत देता है। स्टॉक अब अपने 20, 50, 100 और 200-दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर है, यानी इसका ट्रेंड तेजी वाला बना हुआ है। RSI 68.79 पर है और ऊपर जा रहा है। आगे और बढ़त की संभावना है।
ट्रेडिंग स्तर:
खरीदें: ₹828
स्टॉप लॉस: ₹800
टारगेट प्राइस: ₹875
इंडसइंड बैंक के शेयर ने कप एंड हैंडल पैटर्न से मजबूत ब्रेकआउट दिया है। दिन का अंत एक बुलिश कैंडल के साथ हुआ और वॉल्यूम 20-दिन के औसत से कहीं ज्यादा रहा। शेयर अपने 20, 50 और 100-दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर बना हुआ है, जिससे इसका अपट्रेंड मजबूत दिख रहा है। RSI 70.33 पर है, जो बताता है कि शेयर में अभी और तेजी की गुंजाइश है।
ट्रेडिंग स्तर:
खरीदें: ₹2,785
स्टॉप लॉस: ₹2,692
टारगेट प्राइस: ₹2,980
Garden Reach Shipbuilders & Engineers (GRSE) के शेयर ने अपनी कंसोलिडेशन रेंज से बाहर निकलते हुए मजबूत ब्रेकआउट दिया है। स्टॉक ने दिन का अंत एक बुलिश कैंडल के साथ किया और वॉल्यूम भी काफी बढ़ा।
अब यह अपने 20, 50, 100 और 200-दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर है, जो इसके मजबूत ट्रेंड का संकेत है। RSI 66.93 पर है और बढ़ रहा है, यानी स्टॉक में अभी और तेजी बाकी है।