बाजार

Titan Q1FY26 result: मुनाफा 52.6% बढ़ा, मजबूत बिक्री और मार्जिन में सुधार से मिला सहारा

आभूषण क्षेत्र की प्रमुख कंपनी का एबिटा जून में समाप्त तिमाही में सालाना आधार पर 41.6 फीसदी बढ़कर 1,935 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Published by
शार्लीन डिसूजा   
Last Updated- August 07, 2025 | 10:21 PM IST

मजबूत बिक्री और मार्जिन में इजाफे के दम पर टाइटन कंपनी का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 52.6 फीसदी बढ़ा। कंपनी का परिचालन राजस्व 24.6 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 16,523 करोड़ रुपये रहा जबकि शुद्ध लाभ 1,091 करोड़ रुपये। क्रमिक आधार पर शुद्ध लाभ 25.3 फीसदी बढ़ा जबकि राजस्व में 10.8 फीसदी का इजाफा हुआ।

आभूषण क्षेत्र की प्रमुख कंपनी का एबिटा जून में समाप्त तिमाही में सालाना आधार पर 41.6 फीसदी बढ़कर 1,935 करोड़ रुपये पर पहुंच गया और इसका एबिटा मार्जिन 141 आधार अंक बढ़कर 11.7 फीसदी रहा। तनिष्क, मिया और जोया की मालिक ने पाया कि आभूषण कारोबार से उसकी आय पिछले वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में एकल आधार पर 19 फीसदी बढ़कर 12,797 करोड़ रुपये (बुलियन और डिजिटल गोल्ड बिक्री को छोड़कर) हो गई।

इसी अवधि में इसका भारतीय कारोबार 18 फीसदी बढ़कर 11,217 करोड़ रुपये हो गया और कैरेटलेन ने 39 फीसदी की वृद्धि दर्ज की। अंतरराष्ट्रीय आभूषण कारोबार वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही की तुलना में 49 फीसदी बढ़कर 554 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

टाइटन ने अपने नतीजों की घोषणा में कहा, सोने की ऊंची कीमतों और चुनौतीपूर्ण बाज़ार परिस्थितियों के कारण ग्राहकों का रुझान सोने की खरीदारी की ओर बढ़ा, जिससे जड़ाऊ आभूषणों की तुलना में सोने के आभूषणों और सिक्कों की खरीदारी में बेहतर वृद्धि हुई। कीमत के आकार में सुधार ने तिमाही में ग्राहकों की आवाजाही पर सोने की ऊंची कीमतों के असर को काफी हद तक कम कर दिया।

First Published : August 7, 2025 | 10:12 PM IST