भारत में बिजली ट्रांसमिशन और रिन्यूएबल एनर्जी का भविष्य पूरी तरह बदलने वाला है। सरकार ने एक बड़ी योजना बनाई है, जिसके तहत 2022 से 2032 तक ₹9.2 लाख करोड़ का निवेश किया जाएगा। यह योजना न सिर्फ देशभर में बिजली की मांग को पूरा करेगी, बल्कि ट्रांसमिशन नेटवर्क को और मजबूत बनाएगी। इस विस्तार का मकसद 2032 तक 458 गीगावॉट की पीक डिमांड को पूरा करना है। इस दौरान गुजरात, राजस्थान और लद्दाख जैसे क्षेत्रों से रिन्यूएबल एनर्जी को देश के अन्य हिस्सों में ले जाने के लिए नई हाई-वोल्टेज लाइनें और अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग किया जाएगा।
APAR इंडस्ट्रीज: पावर सेक्टर का बड़ा प्लेयर
इस ऊर्जा क्रांति में APAR इंडस्ट्रीज एक खास जगह बना रही है। यह कंपनी बिजली ट्रांसमिशन से जुड़े कंडक्टर, केबल्स और स्पेशलिटी ऑयल्स जैसे प्रोडक्ट बनाती है। खास बात यह है कि APAR इंडस्ट्रीज भारत की सबसे बड़ी कंडक्टर निर्माता और केबल्स निर्यातक कंपनी है। लेकिन यही नहीं, कंपनी का फोकस सिर्फ ट्रेडिशनल ट्रांसमिशन पर नहीं है। यह सोलर और विंड एनर्जी, रेलवे, इलेक्ट्रिक वाहनों और रक्षा जैसे आधुनिक क्षेत्रों में भी तेजी से विस्तार कर रही है।
नुवामा की ‘BUY’ रेटिंग: गिरावट में मौका
ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने हाल ही में APAR इंडस्ट्रीज पर अपनी कवरेज शुरू की है। उन्होंने कंपनी को ‘BUY’ रेटिंग दी है और इसका 12 महीने का टार्गेट प्राइस ₹12,700 तय किया है। यह फैसला तब आया है जब APAR के शेयरों में हाल के दिनों में गिरावट देखने को मिली है। सोमवार को यह 4.21% गिरकर ₹10,150 पर बंद हुआ, और पिछले पांच दिनों में शेयर ने 9.65% की गिरावट दर्ज की। लेकिन नुवामा का मानना है कि यह गिरावट निवेशकों के लिए एक सुनहरा मौका है।
क्यों है APAR निवेश के लिए खास?
APAR इंडस्ट्रीज न सिर्फ घरेलू बाजार में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना रही है। अमेरिका, यूरोप और पश्चिम एशिया जैसे बाजारों में इसकी बड़ी मांग है। खासकर अमेरिका में बिजली नेटवर्क को अपग्रेड करने की जरूरत APAR के लिए नए अवसर लेकर आ रही है। इसके अलावा, कंपनी हाई एफिशिएंसी कंडक्टर (HTLS) जैसे प्रीमियम प्रोडक्ट में अग्रणी है। ये प्रोडक्ट बिजली ट्रांसमिशन को और बेहतर और कुशल बनाते हैं।
आने वाले समय का मजबूत दांव
APAR इंडस्ट्रीज ने बीते एक साल में अपने निवेशकों को करीब 90% का रिटर्न दिया है। कंपनी का ट्रैक रिकॉर्ड और इसकी बढ़ती मांग इसे एक मजबूत निवेश विकल्प बनाते हैं। नुवामा का अनुमान है कि आने वाले सालों में रिन्यूएबल एनर्जी और डेटा सेंटर जैसी नई परियोजनाओं से APAR को और फायदा होगा। कंपनी की विकास यात्रा अभी बस शुरुआत भर है।