facebookmetapixel
मोतीलाल ओसवाल ने इन 5 स्टॉक्स पर दी BUY रेटिंग, 1 साल में 24% तक अपसाइड के टारगेटअदाणी पावर को एमपी सरकार से फिर मिला ऑर्डर, ₹21000 करोड़ करेगी निवेश; शेयर ने लगाई छलांगपूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, यूपी सरकार की बड़ी पहलसोने-चांदी में गिरावट के साथ शुरू हुआ कारोबार, MCX पर देखें आज का भावएल्युमीनियम उद्योग को नीतिगत समर्थन की जरूरत : हिंडाल्कोवैल्यूएशन पर नहीं बनी सहमति, हायर इंडिया में हिस्सेदारी खरीदने से पीछे हटा मित्तलIDBI बैंक ने Zee एंटरटेनमेंट के खिलाफ फिर दायर की याचिकाCEA नागेश्वरन का दावा: घरेलू सुधारों ने भारत को दी सुरक्षा, जीएसटी सुधार से बढ़ेगी खपतFitch ने भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाया, घरेलू मांग और निवेश को बताया सहारासंजय कपूर की पत्नी प्रिया को सभी संपत्तियों का खुलासा करने का निर्देश

Delivery और Q-Commerce सेक्टर का ये स्टॉक दे सकता है 30% तक का तगड़ा रिटर्न! चेक करें चार्ट

ऑनलाइन डिलीवरी और क्विक-कॉमर्स सेक्टर में काम करने वाली कंपनी के स्टॉक ने जबरदस्त कमाई के बाद तोड़ा रेकॉर्ड, ब्रोकरेज हाउस बोले – अभी और भागेगा!

Last Updated- July 22, 2025 | 12:44 PM IST
Eternal

ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी Zomato का नया नाम अब Eternal हो गया है, और इस नए नाम के साथ कंपनी के शेयर ने भी कमाल कर दिया है। मंगलवार को Eternal का शेयर NSE पर 14.5% चढ़कर ₹311.25 के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। सिर्फ पहले 25 मिनट में ही लगभग 8 करोड़ शेयरों का भारी ट्रेड हुआ, जो दिखाता है कि निवेशक कंपनी की ताज़ा कमाई (Q1FY26) से काफी उत्साहित हैं।

Eternal की कमाई में भारी उछाल, मुनाफा थोड़ा कम

वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (Q1) में Eternal को ₹25 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ है। हालांकि, पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा ₹253 करोड़ था, यानी मुनाफे में गिरावट देखने को मिली है। लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि कंपनी की कमाई (Revenue) में 70.3% की जबरदस्त ग्रोथ दर्ज की गई है। Eternal ने जून तिमाही में ₹7,167 करोड़ का रेवेन्यू कमाया, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में ये ₹4,206 करोड़ था।

Eternal की दो बड़ी सेवाएं हैं- Zomato (फूड डिलीवरी) और Blinkit (क्विक कॉमर्स)। दोनों ही बिजनेस लगातार बढ़ रहे हैं, खासकर Blinkit की ग्रोथ बहुत तेज मानी जा रही है।

शेयर ने टेक्निकल चार्ट पर किया ब्रेकआउट, और चढ़ सकता है 30%

मौजूदा भाव: ₹301

संभावित टारगेट: ₹391

अपसाइड की संभावना: 29.9%

सपोर्ट: ₹287; ₹283

रेजिस्टेंस: ₹321; ₹348; ₹370

टेक्निकल चार्ट्स की मानें तो Eternal का शेयर अब मजबूत ब्रेकआउट जोन में पहुंच चुका है। कंपनी के शेयर ने डेली और वीकली चार्ट पर Bollinger Bands के ऊपर की सीमा को पार कर लिया है, जिसे ‘मोमेंटम ब्रेकआउट’ कहा जाता है।

विशेषज्ञों का कहना है कि जब तक ये शेयर ₹283–₹287 के सपोर्ट लेवल से ऊपर बना रहता है, तब तक इसका मूवमेंट पॉजिटिव बना रहेगा। साथ ही, अगर यह शेयर ₹273 से ऊपर वीकली क्लोजिंग देता है, तो यह एक नया लंबी अवधि का ब्रेकआउट कंफर्म करेगा। ऐसा ब्रेकआउट जनवरी 2025 के बाद पहली बार होगा।

Eternal chart

ब्रोकरेज हाउस भी हुए पॉजिटिव, Eternl Shares टारगेट ₹391 तक

Eternal के मजबूत फाइनेंशियल नतीजों के बाद कई नामी ब्रोकरेज हाउस जैसे Nourma और Motilal Oswal ने स्टॉक पर अपनी रेटिंग अपग्रेड कर दी है और नई ऊंची टारगेट प्राइस जारी की है। वर्तमान में Eternal का शेयर ₹301 पर ट्रेड कर रहा है, और इसका संभावित टारगेट ₹391 बताया जा रहा है। यानी इसमें लगभग 30% और चढ़ने की संभावना है। Intermediate resistance levels अगले कुछ महीनों में ₹321, ₹348 और ₹370 बताए गए हैं, जिन पर निवेशकों को ध्यान रखना चाहिए।

First Published - July 22, 2025 | 12:44 PM IST

संबंधित पोस्ट