facebookmetapixel
₹101 तक जा सकता है SmallCap Stock! हाई से 30% नीचे कर रहा ट्रेड, ब्रोकरेज ने कहा- मौका हे ग्रेटतेज गेंदबाज क्रांति गौड़ को मध्य प्रदेश सरकार देगी ₹1 करोड़ का ईनामSEBI New Mutual Fund Rule: निवेश होगा सस्ता, बड़ी AMCs पर बढ़ेगा मार्जिन प्रेशरIOCL, BPCL, HPCL के शेयर 52 वीक हाई पर, अब खरीदने पर होगा फायदा? जानें ब्रोकरेज का नजरियाBharti Airtel Q2 Result: मुनाफा दोगुना होकर ₹8,651 करोड़, ARPU बढ़कर ₹256 पर पहुंचाEdelweiss MF ने लॉन्च किए 2 नए ETFs, ₹5,000 से निवेश शुरू; सेंसेक्स और निफ्टी-50 पर नजरदेव दीपावली पर वाराणसी पहुंचेंगे 10 लाख से ज्यादा पर्यटक, होटलों की बुकिंग फुलDefence PSU Stock: ₹74,500 करोड़ की ऑर्डरबुक, 5 साल में 1300% रिटर्न; ब्रोकरेज ने अब बढ़ाया टारगेट प्राइसभारत बनेगा सौर ऊर्जा मैन्युफैक्चरिंग का ग्लोबल हब, FY28 तक ₹69,000 करोड़ निवेश का अनुमानAngle One AMC ने उतारा देश का पहला स्मार्ट बीटा फंड, ₹1,000 की SIP से शुरू करें निवेश

Eternal Q1FY26 result: इटरनल का शुद्ध लाभ 90% घटा, नई सहायक कंपनी ‘ब्लिंकइट फूड्स’ की करेगी स्थापना

इस तिमाही में कंपनी का राजस्व पिछले साल की तुलना में 70.3 प्रतिशत बढ़कर 7,167 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 4,206 करोड़ रुपये था।

Last Updated- July 21, 2025 | 10:18 PM IST
Zomato

फूड एग्रीगेटर जोमैटो की मूल कंपनी इटरनल का वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 90.11 प्रतिशत घटकर 25 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 253 करोड़ रुपये था। तिमाही आधार पर लाभ 39 करोड़ रुपये से 35.8 प्रतिशत कम रहा। इस तिमाही में कंपनी का राजस्व पिछले साल की तुलना में 70.3 प्रतिशत बढ़कर 7,167 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 4,206 करोड़ रुपये था। पिछली तिमाही में राजस्व 5,833 करोड़ रुपये था।

खाद्य वितरण

फूड डिलिवरी का समायोजित राजस्व सालाना आधार पर 17.7 प्रतिशत बढ़कर 2,657 करोड़ हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 2,256 करोड़ था। ​तिमाही आधार पर फूड डिलिवरी राजस्व में 10.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई। सकल ऑर्डर मूल्य (जीओवी) वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के 9,264 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 10,769 करोड़ हो गया और इसमें सालाना आधार पर 16.24 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

क्विक कॉमर्स

इटर्नल की क्विक कॉमर्स शाखा ​ब्लिंकइट का राजस्व वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 2,400 करोड़ तक पहुंच गया, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही से 154.7 प्रतिशत अधिक रहा। इस तिमाही में प्लेटफॉर्म का जीओवी बढ़कर 11,821 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक तिमाही पहले यह 9,421 करोड़ रुपये था। प्लेटफॉर्म का औसत ऑर्डर मूल्य (एओवी) वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में कुछ बढ़कर 669 रुपये हो गया।

‘रोटेशनल’ सीईओ मॉडल

इटरनल ने ‘रोटेशनल लीडरशिप’ मॉडल के बारे में और अधिक जानकारी देते हुए कहा कि यह दृष्टिकोण नेतृत्व को संरचनात्मक स्फूर्ति प्रदान करता है आौर यह सुनिश्चित करता है कि कोई भी भूमिका स्थिर न रहे तथा नियमित अंतराल पर प्रणाली में नई ऊर्जा का प्रवाह बना रहे।

इटरनल करेगी नई सहायक कंपनी ‘ब्लिंकइट फूड्स’ की स्थापना

जोमैटो और ब्लिंकइट की मूल कंपनी इटरनल ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि वह पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी ब्लिंकइट फूड्स लिमिटेड की स्थापना करने की योजना बना रही है। खाद्य सेवा क्षेत्र पर केंद्रित कंपनी ने कहा कि ब्लिंकइट फूड्स नवाचार, तैयारी, सोर्सिंग, बिक्री और फूड डिलिवरी में शामिल रहेगी।

First Published - July 21, 2025 | 10:11 PM IST

संबंधित पोस्ट