facebookmetapixel
सोना कॉमस्टार ने दुर्लभ खनिज मैग्नेट की गुणवत्ता पर जताई चिंताअदाणी डिफेंस ऐंड एयरोस्पेस ने किया एमटीएआर टेक्नॉलजीज संग करारMSME पर ट्रंप टैरिफ का असर: वित्त मंत्रालय बैंकों के साथ करेगा समीक्षा, लोन की जरूरतों का भी होगा आकलनवैश्विक बोर्डरूम की नजर भारत पर, ऊंची हैं उम्मीदें : डीएचएल एक्सप्रेसTesla और VinFast की धीमी शुरुआत, सितंबर में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में हिस्सेदारी 1% से भी कमकंपनियां दीवाली पर कर्मचारियों और ग्राहकों को स्वादिष्ट और उपयोगी उपहार देने में दिखा रहीं बढ़त!किर्लोस्कर का औद्योगिक सुधार पर दांव, अरबों डॉलर की राजस्व वृद्धि पर नजरLokah Chapter 1: Chandra ने ₹30 करोड़ बजट में ₹300 करोड़ की कमाई की, दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ाH-1B वीजा पर निर्भर नहीं है TCS, AI और डेटा सेंटर पर फोकस: के कृत्तिवासनदूसरी तिमाही के दौरान प्रमुख सीमेंट कंपनियों की आय में मजबूती का अनुमान

ये 4 Defence Stocks पोर्टफोलियो को देंगे पावर! ब्रोकरेज बुलिश, 44% तक अपसाइड के लिए BUY की सलाह

पिछले तीन सालों में डिफेंस सेक्टर ने कई मल्टीबैगर स्टॉक्स दिए हैं, जिनके दाम सितंबर 2022 से जुलाई 2024 के बीच 3-4 गुना से लेकर 8-10 गुना तक बढ़े।

Last Updated- December 29, 2024 | 11:54 PM IST
Defence stocks
Representational Image

Defence Stocks to Buy: बीते कुछ सालों में भारतीय डिफेंस सेक्टर ने शानदार तेजी दिखाई है। सरकार के घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने के प्रयासों ने इस क्षेत्र को निवेशकों के लिए एक मजबूत विकल्प बना दिया है। ब्रोकरेज फर्म एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग (Antique Stock Broking) ने 2021 से इस सेक्टर पर भरोसा जताया है और यह स्ट्रैटजी शेयरधारकों के लिए काफी फायदेमंद साबित हुई है। बेहतर आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म ने निवेश के लिए डिफेंस सेक्टर के चार दमदार शेयरों को अपना टॉप पिक बनाया है। इनमें HAL, BEL, BDL, PTC industries शामिल हैं।

ब्रोकरेज का कहना है डिफेंस स्टॉक्स में हाल में आए करेक्शन के बाद निवेश का अच्छा मौका बना है। पिछले तीन सालों में डिफेंस सेक्टर ने कई मल्टीबैगर स्टॉक्स दिए हैं, जिनके भाव सितंबर 2022 से जुलाई 2024 के बीच 3-4 गुना से लेकर 8-10 गुना तक बढ़े। हालांकि, जुलाई 2024 के बाद डिफेंस शेयरों में गिरावट आई और एनएसई डिफेंस इंडेक्स 21% नीचे चला गया। इसके बावजूद, ब्रोकरेज का मानना है कि डिफेंस सेक्टर की संभावनाएं और मजबूत हो रही हैं।

Antique ने इन Defence Stocks को बनाया टॉप पिक

हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL)

ब्रोकरेज फर्म ने HAL पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है। साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 5,902 रुपये तय किया है। फिलहाल, HAL का शेयर 4,242 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से, निवेशकों को अगले एक साल में करीब 39% का रिटर्न मिलने की उम्मीद है।

ब्रोकरेज का कहना है कि HAL को जल्द ही GE एविएशन से दो F-404 इंजनों का पहला बैच मिलने की उम्मीद है। यह सप्लाई तेजस Mk1A (83 विमानों) की डिलीवरी के लिए बेहद जरूरी है। कंपनी की डिफेंस सेक्टर में भागीदारी और मजबूत प्रदर्शन इसे निवेशकों के लिए खास बनाते हैं।

भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL)

ब्रोकरेज ने BDL पर BUY रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 1,357 रुपये प्रति शेयर रखा है। मौजूदा समय में BDL का शेयर 1,198.65 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। निवेशकों को इसमें 13% का रिटर्न मिलने की उम्मीद है।

ब्रोकरेज का कहना है, BDL को मार्च 2023 में भारतीय सेना से 81.61 अरब रुपये का आकाश वेपन सिस्टम का ऑर्डर मिला था। हालांकि, उपकरणों की सप्लाई में देरी के कारण इसकी डिलीवरी में देरी हुई। अब स्थिति सामान्य हो रही है और कंपनी के शेयर में तेजी की संभावना है।

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL)

ब्रोकरेज ने BEL के शेयर पर लॉन्ग टर्म के लिए बाय की सलाह दी है और इसका टार्गेट प्राइस 373 रुपये तय किया है। अभी BEL का शेयर 292.20 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। इस आधार पर निवेशकों को 28% तक का रिटर्न मिलने की संभावना है। ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक, BEL ने डिफेंस सेक्टर में अपनी मजबूत पकड़ बनाई है। FY25 की चौथी तिमाही में बड़े ऑर्डर्स फाइनल होने की संभावना से कंपनी को फायदा होगा।

PTC इंडस्ट्रीज

ब्रोकरेज ने PTC Industries के शेयर लॉन्ग टर्म के लिए बाय की सलाह दी है। टारगेट प्राइस 19,653 रुपये प्रति शेयर रखा है। फिलहाल यह शेयर 13,583.65 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से, निवेशकों को 45% तक का रिटर्न मिलने की संभावना है।

एंटिक का कहना है, PTC Industries एयरोस्पेस इंडस्ट्री के लिए जरूरी टाइटेनियम और सुपर अलॉय कास्टिंग्स की कमी को पूरा करने की दिशा में काम कर रही है। कंपनी लखनऊ के डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में दुनिया की सबसे बड़ी टाइटेनियम मेल्टिंग, फोर्जिंग और कास्टिंग फैक्ट्री बना रही है।

निवेशकों के लिए शानदार मौका

डिफेंस सेक्टर में लगातार बढ़ती मांग और मजबूत नीतियों के चलते यह क्षेत्र निवेश के लिए एक बेहतर विकल्प बन रहा है। एंटीक रिसर्च के अनुसार, HAL, BDL, BEL, और PTC Industries जैसे स्टॉक्स लॉन्ग टर्म में शानदार रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं।

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - December 28, 2024 | 1:07 PM IST

संबंधित पोस्ट