facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Stock Market: बाजार में इन 2 PSU शेयरों का रहा जलवा, निवेशकों को हुआ बंपर मुनाफा

PSU Stocks: Sensex की टॉप 10 मूल्यवान कंपनियों से 4 के MCap में सामूहिक रुप से 2.18 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। इनमें सबसे ज्यादा लाभ LIC और SBI को हुआ।

Last Updated- February 12, 2024 | 9:59 PM IST

PSU Stocks: शेयर बाजार में पिछले सप्ताह दो PSU शेयरों भारतीय जीवन बीमा कॉर्पोरेशन (LIC) और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का जलावा रहा। मार्केट कैपिटल (Mcap) के लिहाज से सेंसेक्स की टॉप 10 मूल्यवान कंपनियों से 4 कंपनियों के MCap में सामूहिक रुप से 2.18 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। इनमें सबसे अधिक लाभ दो PSU कंपनियों LIC और SBI को हुआ। इससे इन कंपनियों के निवेशकों को बंपर मुनाफा हुआ है।

LIC के शेयर ने पहली बार पार किया 1,000 का लेवल

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC का मार्केट कैप पिछले सप्ताह 86,146.47 करोड़ रुपये बढ़कर 6,83,637.38 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान LIC के शेयरों में धुआंधार तेजी देखी गई। LIC का शेयर सोमवार (5 फरवरी) को इंट्रा-डे ट्रेड में 9 फीसदी की तेजी के साथ पहली बार 1,000 के लेवल को पार कर गया।

SBI का MCap 65,908.26 करोड़ रुपये बढ़ा

पिछले सप्ताह में SBI का MCap 65,908.26 करोड़ रुपये बढ़कर 6,46,365.02 करोड़ रुपये हो गया। बाजार हैसियत के लिहाज से LIC देश की नंबर वन PSU कंपनी है। इसने 5 फरवरी को SBI को पछाड़कर यह मुकाम हासिल किया था। पिछले तीन महीनों में LIC का मार्केट प्राइस 69 फीसदी बढ़ गया है, जबकि S&P BSE सेंसेक्स में 12 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

Also read: LIC बनी देश की नंबर वन PSU, पहली बार शेयर ₹1,000 के पार

LIC की फाइनेंशियल हेल्थ SBI से बेहतर

LIC ने गुरुवार यानी 8 फरवरी को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (Q3FY24) के अपने नतीजों का ऐलान किया। 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही में सरकारी बीमा कंपनी का नेट प्रॉफिट 49 फीसदी बढ़कर 9,444 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का नेट प्रॉफिट एक साल पहले की समान अवधि में यह 6,334 करोड़ रुपये रहा था।

LIC की कुल आय समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 2,12,447 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की समान अवधि में यह 1,96,891 करोड़ रुपये रही थी। जबिक इसके विपरीत SBI का नेट प्रॉफिट Q3FY24 में 35 प्रतिशत गिरकर 9,164 करोड़ रुपये रह गया है। वहीं, बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 14,205 करोड़ रुपये रहा था।

हालांकि बैंक की कुल आमदनी बढ़कर 1,18,193 करोड़ रुपये रही, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 98,084 करोड़ थी।

इन 6 कंपनियों का MCap घटा

सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), LIC और SBI की बाजार हैसियत सामूहिक रूप से 2,18,598.29 करोड़ रुपये बढ़ गई। जबकि इसके विपरीत HDFC बैंक, ICICI बैंक, इन्फोसिस, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) और ITC के MCap में सामूहिक रूप से 1,06,631.39 करोड़ रुपये की गिरावट आई।

First Published - February 12, 2024 | 4:06 PM IST

संबंधित पोस्ट