बाजार

शेयर बाजार ने गंवाई शुरुआती बढ़त, सेंसेक्स, निफ्टी में एक फीसदी की गिरावट

Published by
भाषा
Last Updated- December 21, 2022 | 4:45 PM IST

स्थानीय शेयर बाजार (Share Market) ने बुधवार को शुरुआती बढ़त गंवा दी और प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) कारोबार के अंत में करीब एक प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए। एशियाई बाजारों में बड़े पैमाने पर कमजोरी और रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), ICICI बैंक और HDFC जैसे बड़े शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव दिखा।

इस दौरान 30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स 635.05 अंक या 1.03 फीसदी गिरकर 61,067.24 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सेंसेक्स 763.91 अंक या 1.23 फीसदी गिरकर 60,938.38 अंक पर आ गया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 186.20 अंक या 1.01 फीसदी की गिरावट के साथ 18,199.10 अंक पर बंद हुआ।

एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख एस रंगनाथन ने कहा कि प्रमुख सूचकांक चीन और अन्य स्थानों पर कोविड संक्रमण फैसले से दबाव में आ गए। अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.08 फीसदी चढ़कर 80.85 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।

Top Gainers

सन फार्मा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा, नेस्ले, विप्रो और इन्फोसिस के शेयर लाभ में रहे।

Top Losers

सेंसेक्स के शेयरों में इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, मारुति, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक नुकसान में रहे।

International Indices

अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे। हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहा। यूरोपीय बाजार दिन में कारोबार के दौरान लाभ में थे। अमेरिकी बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे।

FIIs

शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 455.94 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

First Published : December 21, 2022 | 4:45 PM IST