बाजार

US Fed पर होगी बाजार की नजर, ग्लोबल ट्रेंड और विदेशी निवेशकों से तय होगी बाजार की चाल

बाजार के फैक्टर्स में अब लोकसभा चुनाव भी अहम रहने वाले हैं। निवेशकों का ध्यान चुनावों पर होगा।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 17, 2024 | 3:21 PM IST

Market Outlook: अगले हफ्ते शेयर बाजार की नजर रहेगी अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दर फैसलों पर, एक्सपर्ट्स का मानें तो बाजार की चाल त. करने में इसकी भी भूमिका रहेगी।

इसके अलावा वैश्विक बाजार से मिलने वाले संकेतों और फॉरेन ट्रेड एक्टिविटीज भी बाजार के लिए अहम प्वाइंट रहेंगी।

एक्सपर्ट्स की मानना है कि पिछले हफ्ते छोटी और मझोली कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट, विदेशी कोषों की निकासी और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की ऊंची कीमतों से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई थी।

एक्सपर्ट्स की मानें तो बाजार के फैक्टर्स में अब लोकसभा चुनाव भी अहम रहने वाले हैं। निवेशकों का ध्यान चुनावों पर होगा।

पिछले हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,475.96 अंक या 1.99 फीसदी के नुकसान में रहा। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 470.2 अंक या 2.09 फीसदी टूट गया।

वहीं आने वाले हफ्ते में प्राथमिक बाजार में कुछ नए आईपीओ के साथ हलचल देखी जाएगी, विशेष रूप से छोटे और मध्यम उद्यमों यानी एसएमई में और मेनबोर्ड और एसएमई दोनों में कई कंपनियों की लिस्टिंग पर भी नजर रहेगी।

कुल मिलाकर, विश्लेषकों को उम्मीद है कि इस सप्ताह बाजार अस्थिर रहेगा और निफ्टी 50 के 21,500 तक गिरने की संभावना है। हालाँकि, यदि सूचकांक 22,500 से ऊपर रहता है, तो तेजी की संभावना है।

First Published : March 17, 2024 | 2:16 PM IST