facebookmetapixel
घने कोहरे की मार: दिल्ली समेत पूरे उतरी क्षेत्र में 180 से अधिक उड़ानें रद्द, सैकड़ों विमान देरी से संचालितनए साल पर होटलों में अंतिम समय की बुकिंग बढ़ी, पर फूड डिलिवरी करने वाले गिग वर्कर्स के हड़ताल से दबावबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका जाएंगे अंतिम संस्कार मेंकमजोर गर्मी-लंबे मॉनसून के चलते 2025 में सुस्त रहा उपभोक्ता टिकाऊ सामान बाजार, पर GST कटौती से राहत‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बदला देश का सुरक्षा सिद्धांत, अब सीधे वार के लिए भारत तैयारउम्मीदों पर सवार ग्रामीण अर्थव्यवस्था! GST राहत और बढ़ी खपत ने संवारा, आय को लेकर उम्मीदें मजबूतMapmyIndia के मैपल्स ऐप में मेट्रो, रेल व बस रूट जुड़े, पब्लिक ट्रांसपोर्ट हुआ और आसान31 दिसंबर की गिग कर्मियों की हड़ताल से क्विक कॉमर्स पर संकट, जोमैटो-स्विगी अलर्ट मोड मेंAI से बदलेगा बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग उद्योग, कैपजेमिनाई-WNS डील ने खोली नई राहTata Power ने रचा इतिहास, राजस्थान में 1 गीगावॉट सौर परियोजना की सफल शुरुआत

वैश्विक तेजी के बीच बढ़त के साथ खुल सकता है बाजार

विशेषज्ञों ने कहा कि बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी 1 प्रतिशत से अधिक तेजी के साथ खुल सकते हैं।

Last Updated- April 14, 2025 | 10:23 PM IST
Stock Market
प्रतीकात्मक तस्वीर

वैश्विक शेयर बाजारों में तेजी के बाद लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में घरेलू बाजार गिरावट की खाईं कम करने को तैयार है। शुल्क नीति को लेकर राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के रुख में सकारात्मक बदलाव के बाद सोमवार को ज्यादातर एशियाई व यूरोपीय शेयर बाजार में तेजी रही। ट्रंप ने कुछ उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स वस्तुओं पर शुल्क में कटौती के संकेत दिए, जिससे यह अटकलें लगाई जाने लगीं कि शुल्क की मार कम हो सकती है। हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति ने बाद में सप्ताहांत में दी गई छूट को वैश्विक बाजार में बदलाव की कवायद का प्रक्रियात्मक कदम बताकर उसे महत्त्व नहीं दिया। जापान का शेयर बाजार करीब 1 प्रतिशत बढ़ा। हॉन्गकॉन्ग बाजार करीब 2 प्रतिशत बढ़ा, हालांकि चीन का सूचकांक एक प्रतिशत से कम बढ़ा है। स्टॉक्स यूरोप 600 शुरुआती कारोबार में 2 प्रतिशत तक बढ़ा।

विशेषज्ञों ने कहा कि बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी 1 प्रतिशत से अधिक तेजी के साथ खुल सकते हैं और शुक्रवार को आई 2 प्रतिशत तेजी को और बल मिलेगा। इस सप्ताह की शुरुआत में ट्रंप द्वारा शुल्क संबंधी कुछ कदम अप्रत्याशित रूप से वापस लिए जाने के कारण शुक्रवार को शेयर बाजार में तेजी आई थी। सेंसेक्स पिछली बार 75,157 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी50 22,829 पर बंद हुआ था। सोमवार को छुट्टी के कारण बाजार बंद रहे। बहरहाल अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव बढ़ने के कारण तेजी पर अंकुश लगा।

पिछले सप्ताह ट्रंप ने उन देशों के लिए अतिरिक्त शुल्क पर 90 दिन की रोक लगा दी थी, जिनके साथ व्यापार वार्ता चल रही है, जबकि 10 प्रतिशत बेसलाइन आयात शुल्क बरकरार रखा था। शुल्क के वैश्विक आर्थिक असर को लेकर अनिश्चितता के कारण पिछले सप्ताह बाजार में बहुत उथल पुथल रही। निफ्टी50 सूचकांक करीब 1,200 अंक या 5.5 प्रतिशत लुढ़क गया। यह गिरकर 21,744 पर आया और 22,924 तक चढ़ा और 22,829 पर बंद हुआ। इस सप्ताह में केवल 3 कारोबारी दिन बचे हैं। अगर वैश्विक खबरें प्रतिकूल न रहें तो अस्थिरता कम होती दिखाई दे रही है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर डेरिवेटिव्स ऐंड टेक्निकल रिसर्च एनॉलिस्ट नंदीश शाह ने कहा, ‘निकट अवधि के हिसाब से हम निफ्टी के 22,600 से 22,700 अंक के बीच रहने की उम्मीद कर रहे हैं, जबकि तात्कालिक प्रतिरोध में 2,3000 से 23,100 के बीच रहने की संभावना है।’

बजाज ब्रोकिंग रिसर्च की एक रिपोर्ट में कहा गया है, ‘हम उम्मीद कर रहे हैं कि सूचकांक 22,250 से 23,050 के बीच कारोबार करेगा। यह सीमा कम कारोबारी दिन वाले सप्ताह में रहेगी। 23,050 के ऊपर लगातार सीमा टूटने पर सूचकांक 23,550 पर जा सकता है, जो पिछले सप्ताह का उच्चतम स्तर है। वहीं मुख्य समर्थन 21,700 से 22,000 के बीच है, जो पिछले सोमवार 7 अप्रैल को देखी गई तेज गिरावट के हिसाब से है।’

First Published - April 14, 2025 | 10:19 PM IST

संबंधित पोस्ट