facebookmetapixel
IND vs PAK: एशिया कप 2025 ट्रॉफी कहां है? जानें भारत को कब मिलेगीNCLAT का दिवालियापन धोखाधड़ी पर आदेश IBC की व्याख्या को उलझा सकता हैजीवीके ग्रुप उत्तराधिकारी का एआई कॉल असिस्टेंट प्लेटफॉर्म पर बड़ा दांवStocks To Watch Today: BEL, वोडाफोन आइडिया, M&M, टाटा मोटर्स समेत इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरजीएसटी का मूल सिद्धांत फेल, अगर इनपुट टैक्स क्रेडिट सिस्टम नहीं हो सरलब्याज दर में कटौती के आसार बहुत कम: CPI घटा, जीडीपी स्थिर, निवेशक सतर्कग्रामीण ऋण में असमानता: बैंकिंग पहुंच बढ़ी, मगर अनौपचारिक ऋणों पर निर्भरता बरकरारसहारा की फर्म ने संपत्ति बेचने की मंजूरी के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटायाल्यूपिन ने यूरोप में विस्तार के लिए विसुफार्मा बीवी का 19 करोड़ यूरो में अधिग्रहण कियाDell Technologies ने भारत में AI सर्वर और स्टोरेज कारोबार को बढ़ावा देने पर दिया जोर

बाजार भी चला राजनीति की चाल

Last Updated- December 07, 2022 | 10:02 AM IST

राजनीतिक उठा-पटक के बीच शेयर बाजार भी सहमा-सहमा सा खुला। शुरुआती कारोबार में ही पांच मिनट के दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 443. 95 अंक लुढ़ककर 13,082.04 के स्तर पर पहुंच गया।


नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 133 अंक गिरकर 3,896.05 के स्तर पर आ गया। हालांकि वामदलों के सरकार के समर्थन वापस लेने की खबर आते ही बाजार में सुबह से जारी गिरावट का दौर धीरे-धीरे थमने लगा। बाद में बाजार ने अच्छी वापसी की। 12.45 बजे पर सेंसेक्स 293 अंक नीचे 13,232 के स्तर पर कारोबार कर रहा था, वहीं निफ्टी 72 अंक नीचे 3,957 पर आ गया।

उसके बाद सपा के समर्थन की घोषणा से दोपहर बाद 2.05 बजे बाजार ने अच्छी वापसी की और सेंसेक्स में 264 अंकों की गिरावट रह गई, जबकि निफ्टी 67 अंक नीचे कारोबार करता रहा। कारोबार समाप्ति के समय सेंसेक्स 176.34 अंकों की गिरावट के साथ 13,349.55 के स्तर पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 41.45 अंक नीचे 3,988.55 के स्तर पर बंद हुआ।

बाजार विश्लेषकों का मानना है कि राजनीतिक अस्थिरता, अचल संपत्ति, एफएमसीजी, तकनीकी क्षेत्र, तेल-गैस और बैंकिग क्षेत्र के शेयरों में भारी बिकवाली और यूरोपीय बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों की वजह से बाजार में गिरावट आई है। हालांकि उन्होंने कहा कि वाम के समर्थन वापसी के बाद बाजार पर कोई नकारात्मक असर पड़ने की आशंका थी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और बाजार ने अच्छी वापसी की और गिरावट कुछ हद तक संभला। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप में 0.25 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

हालांकि गिरावट के बावजूद बैंकिंग और पूंजीगत क्षेत्र के शेयर 1 फीसदी की बढ़त बनाने में कामयाब रहे। लेकिन एफएमसीजी और तेल-गैस क्षेत्र के शेयरों में 1.5 से 2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। आईटी क्षेत्र के शेयरों में 3 फीसदी की कमजोरी देखी गई। एनटीपीसी, आरकॉम, रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई।

11.00 बजे : सेंसेक्स में करीब 400 अंकों की गिरावट
12.45 बजे : 293 अंक नीचे
2.05 बजे : 264 अंक नीचे
समाप्ति पर : 176.34 अंक नीचे

First Published - July 9, 2008 | 12:48 AM IST

संबंधित पोस्ट