facebookmetapixel
सरकार ने 4,531 करोड़ रुपये की बाजार पहुंच समर्थन योजना शुरू कीअनिश्चित माहौल में सतर्कता नहीं, साहस से ही आगे बढ़ा जा सकता है: टाटा चेयरमैनपुरानी EV की कीमत को लेकर चिंता होगी कम, कंपनियां ला रही बायबैक गारंटीऑटो PLI योजना का बढ़ेगा दायरा, FY27 से 8 और कंपनियों को मिलेगा प्रोत्साहनLPG Price Hike: नए साल की शुरुआत में महंगाई का झटका, LPG सिलेंडर ₹111 हुआ महंगादिल्ली की EV पॉलिसी 2.0 पर मंथन तेज, सायम और 5 कंपनियों के साथ मसौदे पर चर्चा करेगी सरकारबड़ी उधारी से 2026 में भी बॉन्ड यील्ड पर दबाव, रुपये को सीमित सहाराStocks to Watch: Jindal Poly से लेकर Vodafone और Adani Enterprises तक, नए साल पर इन स्टॉक्स में दिख सकता है एक्शनStock Market Update: बाजार ने बढ़त के साथ की 2026 की शुरुआत, सेंसेक्स 100 अंक चढ़ा; Vodafone 2% उछलाGold-Silver Outlook: सोना और चांदी ने 2025 में तोड़े सारे रिकॉर्ड, 2026 में आ सकती है और उछाल

बाजार भी चला राजनीति की चाल

Last Updated- December 07, 2022 | 10:02 AM IST

राजनीतिक उठा-पटक के बीच शेयर बाजार भी सहमा-सहमा सा खुला। शुरुआती कारोबार में ही पांच मिनट के दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 443. 95 अंक लुढ़ककर 13,082.04 के स्तर पर पहुंच गया।


नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 133 अंक गिरकर 3,896.05 के स्तर पर आ गया। हालांकि वामदलों के सरकार के समर्थन वापस लेने की खबर आते ही बाजार में सुबह से जारी गिरावट का दौर धीरे-धीरे थमने लगा। बाद में बाजार ने अच्छी वापसी की। 12.45 बजे पर सेंसेक्स 293 अंक नीचे 13,232 के स्तर पर कारोबार कर रहा था, वहीं निफ्टी 72 अंक नीचे 3,957 पर आ गया।

उसके बाद सपा के समर्थन की घोषणा से दोपहर बाद 2.05 बजे बाजार ने अच्छी वापसी की और सेंसेक्स में 264 अंकों की गिरावट रह गई, जबकि निफ्टी 67 अंक नीचे कारोबार करता रहा। कारोबार समाप्ति के समय सेंसेक्स 176.34 अंकों की गिरावट के साथ 13,349.55 के स्तर पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 41.45 अंक नीचे 3,988.55 के स्तर पर बंद हुआ।

बाजार विश्लेषकों का मानना है कि राजनीतिक अस्थिरता, अचल संपत्ति, एफएमसीजी, तकनीकी क्षेत्र, तेल-गैस और बैंकिग क्षेत्र के शेयरों में भारी बिकवाली और यूरोपीय बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों की वजह से बाजार में गिरावट आई है। हालांकि उन्होंने कहा कि वाम के समर्थन वापसी के बाद बाजार पर कोई नकारात्मक असर पड़ने की आशंका थी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और बाजार ने अच्छी वापसी की और गिरावट कुछ हद तक संभला। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप में 0.25 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

हालांकि गिरावट के बावजूद बैंकिंग और पूंजीगत क्षेत्र के शेयर 1 फीसदी की बढ़त बनाने में कामयाब रहे। लेकिन एफएमसीजी और तेल-गैस क्षेत्र के शेयरों में 1.5 से 2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। आईटी क्षेत्र के शेयरों में 3 फीसदी की कमजोरी देखी गई। एनटीपीसी, आरकॉम, रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई।

11.00 बजे : सेंसेक्स में करीब 400 अंकों की गिरावट
12.45 बजे : 293 अंक नीचे
2.05 बजे : 264 अंक नीचे
समाप्ति पर : 176.34 अंक नीचे

First Published - July 9, 2008 | 12:48 AM IST

संबंधित पोस्ट