शुक्रवार के कारोबारी दिन में वॉल स्ट्रीट के शेयर सूचकांक लाल निशान पर रहे। डाऊ जोंस 143 अंकों की गिरावट के साथ 8599 के स्तर पर बंद हुआ, और नैसडैक 45 अंकों की गिरावट के साथ 1572 के स्तर पर बंद हुआ।
भारतीयी एडीआरों में भी लगभग गिरावट ही रही। स्टरलाइट 8 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ 5.78 डॉलर पर बंद हुआ। टाटा मोटर्स 5 फीसदी से अधिक की कमजोरी के साथ 4.76 डॉलर पर बंद हुआ। पटनी कम्प्यूटर्स 4 फीसदी से अधिक लुढ़क कर 5.09 डॉलर पर बंद हुआ, और एमटीएनएल 3.4 फीसदी की गिरावट के साथ 3.15 डॉलर पर बंद हुआ।
वहीं दूसरी ओर, विप्रो करीबन 2 फीसदी चढ़कर 8.20 डॉलर पर बंद हुआ। जेनपैक्ट 1.4 फीसदी की तेजी के साथ 8.91 डॉलर पर बंद हुआ, और एचडीएफसी बैंक 1 फीसदी की मजबूती के साथ 68.20 डॉलर पर बंद हुआ।
