सेंसेक्स आज 152 अंकों की गिरावट के साथ 9435 के स्तर पर खुला। शुरुआती गिरावट के बाद सूचकांक ने उभरते हुए पॉजिटीव जोन में दस्तक दी और 9630 अंकों के उच्चतम स्तर पर पहुंचने में कामयाबी हासिल की।
हालांकि, सेंसेक्स अपनी इस बढ़त को बरकरार नहीं रख पाया, खासकर रियल्टी, धातू और पूंजीगत वस्तूओं के सूचकांकों में बिकवाली होने के कारण सूचकांक लाल निशान पर आ गया।
सेंसेक्स कारोबारी दिन के उच्चतम स्तर से लुढ़कते हुए 379 अंकों की गिरावट के साथ दिन के निचले स्तर 9251 अंकों पर आ गया। सेंसेक्स में इसके बाद थोड़ा सुधार आया और अंततः सूचकांक 180 अंकों की गिरावट के साथ 9406 के स्तर पर बंद हुआ।
बीएसई का धातू सूचकांक 7 फीसदी से अधिक की कमजोरी के साथ 5204 के स्तर पर आ गया। रियल्टी सूचकांक 5 फीसदी से अधिक लुढ़क कर 1864 के स्तर पर आ गया और पूंजीगत वस्तूओं का सूचकांक 4.7 फीसदी की गिरावट के साथ 6679 के स्तर पर आ गया। हालांकि, ऑटो और एफएमसीजी सूचकांक में 1-1 फीसदी की तेजी रही और यह क्रमशः 1994 व 2524 के स्तर पर बंद हुए।
सेंसेक्स में आज के कारोबार के तहत लुढ़कने वाले शेयरों ने बाजी मारी। आज कुल 2518 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1879 लुढ़के, 577 चढ़े और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में गिरावट रही…
बुधवार को राजू द्वारा फर्जीवाड़े के कबूलनामे के बाद सत्यम के शेयरों में बडे़ पैमाने पर बिकवाली का दौर जारी आज भी जारी रहा और सत्यम के शेयरों में आज 40 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी। सत्यम के शेयर आज दिन के निचले स्तर 11.5 रुपये से उभरते हुए 24 रुपये पर बंद हुए।
रिलायंस कम्युनिकेशंस और स्टरलाइट साढ़े नौ फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 187 रुपये व 273 रुपये पर बंद हुए। इसके अलावा टाटा स्टील 8 फीसदी से अधिक लुढ़क कर 215 रुपये पर बंद हुआ। साथ ही रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर 7.7 फीसदी की कमजोरी के साथ 516 रुपये पर बंद हुआ।
डीएलएफ, लार्सन ऐंड टुब्रो और रैनबैक्सी के शेयर 7-7 फीसदी से अधिक लुढ़क कर क्रमशः 218 रुपये, 720 रुपये व 219 रुपये पर बंद हुए। इसके अलावा टाटा पॉवर 6 फीसदी लुढ़क कर 748 रुपये पर बंद हुआ और टाटा मोटर्स साढ़े पांच फीसदी के नुकसान के साथ 163 रुपये पर बंद हुआ।
जयप्रकाश एसोसिएट्स, रिलायंस और हिंडाल्को के शेयरों में करीबन 4-4 फीसदी की गिरावट रही और इनके शेयर क्रमशः 69 रुपये, 1151 रुपये व 53 रुपये पर बंद हुए।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में बढ़त रही…
टीसीएस 6 फीसदी से अधिक की तेजी के साथ 536 रुपये पर बंद हुआ। हिंदुस्तान यूनिलीवर करीबन 5 फीसदी चढ़कर 264 रुपये पर बंद हुआ। एनटीपीसी 4 फीसदी की मजबूती के साथ 178 रुपये पर बंद हुआ।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और मारूति के शेयरों में 3.5-3.5 फीसदी की तेजी रही और इनके शेयर क्रमशः 311 रुपये व 584 रुपये पर बंद हुए। इसके अलावा विप्रो 3 फीसदी चढ़कर 251 रुपये पर बंद हुआ। साथ ही ग्रासिम करीबन 2 फीसदी की मजबूती के साथ 1361 रुपये पर बंद हुआ और एचडीएफसी 1 फीसदी चढ़कर 1647 रुपये पर बंद हुआ।
वैल्यू एवं वॉल्यूम के महारथी…
डीएलएफ के शेयरों में आज 378.75 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ और यह वैल्यू चार्ट में शीर्ष पर रहा। इसके अलावा रिलायंस (274.50 करोड़ रुपये), रिलायंस कैपिटल (201.50 करोड़ रुपये), जयप्रकाश एसोसिएट्स (181.50 करोड़ रुपये) और सत्यम (165.30 करोड़ रुपये) के शेयरों में भी जमकर कारोबार हुआ।
साथ ही वॉल्यूम चार्ट में सत्यम शीर्ष पर रहा, जिसके करीबन 8.20 करोड़ शेयरों में लेनदेन हुआ। इसके अलावा यूनिटेक (4.53 करोड़), जयप्रकाश एसोसिएट्स (2.64 करोड़), रिलायंस नैचुरल रिर्सोसेज (2.29 करोड़) और डीएलएफ (1.89 करोड़) के शेयरों में भी बड़े पैमाने पर लेनदेन हुआ।
