Categories: बाजार

एमएससीआई में शामिल होने की दौड़ में टाटा पावर, एसआरएफ सबसे आगे

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 11:41 PM IST

टाटा पावर और एसआरएफ को 12 नवंबर को होने वाली अर्धवार्षिक समीक्षा के दौरान एमएससीआई स्टैंडर्ड इंडेक्स में शामिल किया जा सकता है। वैश्विक सूचकांक प्रदाता एमएससीआई (मॉर्गन स्टैनली कैपिटल इंटरनैशनल) अपने सूचकांकों को अर्धवार्षिक व तिमाही आधार पर फिर से संतुलित करता है। नवंबर में होने वाली इस कवायद के बाद होने वाला बदलाव 30 नवंबर से प्रभावी होगा। ब्रोकरेज हाउस एडलवाइस के विश्लेषण के मुताबिक, टाटा पावर में 24 करोड़ डॉलर का पैसिव निवेश होगा। इसके अलावा एसआरएफ में भी 23 करोड़ डॉलर की खरीदारी होगी। दोनोंं शेयर सोमवार को 1.5 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए।
इस इंडेक्स में जिन शेयरों को शामिल किए जाने की संभावना है उनमें एम्फैसिस, गोदरेज प्रॉपर्टीज, माइंडट्री, आईआरसीटीसी और जोमैटो शामिल हैं। दूसरी ओर इप्का लैब और सरकारी कंपनी आरईसी को इस इंडेक्स से बाहर किया जा सकता है, जिससे इनमें 10 करोड़ डॉलर से ज्यादा की बिकवाली हो सकती है। इस बीच, विप्रो के बेंचमार्क सेंसेक्स में शामिल किया जा सकता है और यह शेयर बजाज ऑटो की जगह लेगा।

First Published : November 8, 2021 | 11:46 PM IST