बाजार > सेंसेक्स की मजबूती के साथ शुरुआत
एशियाई बाजारों में आई शुरुआती तेजी का असर बीएसई सूचकांक सेंसेक्स पर भी दिखा और सूचकांक 152 अंकों की मजबूती के साथ 9223 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स 157 अंकों की मजबूती के साथ 9228 के स्तर पर पहुंच गया।