बाजार

Comrade Appliances के शेयर की मार्केट में दमदार एंट्री, निवेशकों को मिला 61 फीसदी लिस्टिंग मुनाफा

कारोबार के पहले ही दिन इसके शेयरों का सफर BSE-SME पर 87 रुपये से शुरू हुआ।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 13, 2023 | 1:45 PM IST

Comrade Appliances IPO Listing: एयर कुलर्स और इलेक्ट्रिक गीजर्स बनाने वाली कंपनी कॉमरेड एप्लाएंसेज के शेयर आज घरेलू बाजार में लिस्ट हो गए। बाजार में एंट्री लेते ही इसके शेयरों ने रफ्तार पकड़ ली। निवेशकों को शेयर 54 रुपये के भाव पर जारी हुए थे। कारोबार के पहले ही दिन इसके शेयरों का सफर BSE-SME पर 87 रुपये से शुरू हुआ। इस तरह इसके IPO निवेशकों को लगभग 61 फीसदी का लिस्टिंग मुनाफा मिला। इससे पहले कंपनी के IPO को भी निवेशकों से शानदार रिस्पांस मिला था।

निवेशकों ने कॉमरेड एप्लाएंसेज के IPO को दिया था अच्छा रिस्पांस

कॉमरेड एप्लाएंसेज का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 31 मई से 5 जून के बीच खुला था। IPO के माध्यम से कंपनी की योजना 12 करोड़ रुपये जुटाने की थी। कंंपनी का IPO 77.25 गुना सब्सक्राइब हुआ, जिसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 21.86 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) का हिस्सा 162.67 गुना और रिटेल कैटेगरी में 72.08 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कॉमरेड एप्लाएंसेज ने IPO के तहत 10 रुपये के अंकित मूल्य वाले 22.78 लाख नए शेयर जारी किए थे। जुटाए गए धन का उपयोग कंपनी वर्किंग कैपिटल और आम कॉरपोरेट जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी।

First Published : June 13, 2023 | 1:45 PM IST