बाजार

Stocks to Watch: आज Bajaj Finance, RIL, ONGC, HDFC Bank जैसे स्टॉक्स पर रहेगा फोकस

आज HCL Technologies के शेयरों को ट्रेक किया जाएगा

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- April 05, 2023 | 9:18 AM IST

ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत के बीच आज यानी 5 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजार में भी उतार-चढ़ाव देखने की संभावना है। सुबह 8:05 बजे तक, एसजीएक्स निफ्टी ने 60 अंकों की गिरावट के साथ 17,514 के स्तर पर धीमी शुरुआत के संकेत दिए हैं।

घरेलू बाजार की बात करें तो आज HCL Technologies के शेयरों को ट्रेक किया जाएगा, क्योंकि जेपी मॉर्गन ने चौथी तिमाही के नतीजों से पहले भारत की एचसीएल को ‘नेगेटिव कैटेलिस्ट वॉच’ पर रखा है।

इस बीच आज ये कुछ स्टॉक्स हैं जो ट्रेंड में रहेंगे

ONGC/Oil India/RIL/ refiners:

केंद्र ने घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स को 3,500 रुपये प्रति टन से घटाकर शून्य कर दिया है, जो 4 अप्रैल से प्रभावी भी होगया है। सरकार ने डीजल पर लेवी को भी 1 रुपये से घटाकर 50 पैसे प्रति लीटर कर दिया है। इस कदम का मतलब है कि अब कच्चे तेल, एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) और पेट्रोल पर विंडफॉल टैक्स नहीं लगेगा।

Bajaj Finance:

कंज्यूमर फाइनेंसर द्वारा बुक किए गए लोन वित्त वर्ष 2023 की जनवरी-मार्च तिमाही (Q4) में 20 प्रतिशत सालाना (YoY) बढ़कर 7.6 मिलियन हो गए। जिसके बाद वित्तीय वर्ष (FY23) में बुक किए गए कुल लोन 29.6 मिलियन तक पहुंच गए हैं। यह एक वर्ष में अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है।

HCL Tech:

J.P.Morgan ने मंगलवार को कंपनी के लिए सबसे निकट अवधि में जोखिमों का हवाला देते हुए IT सेवा प्रदाता को earning season से पहले “negative catalyst watch” पर रखा।

J.P.Morgan ने कहा कि वो उम्मीद करता है कि HCL वित्तीय वर्ष 2023-24 में नकारात्मक रूप से आश्चर्यचकित करेगी।

IndusInd Bank:

निजी ऋणदाता का net advance Q4 में 21 प्रतिशत YoY से बढ़कर 2.9 लाख करोड़ रुपये हो गया। जबकि कंपनी ने अपने deposit में15 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3.36 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की। वहीं कंपनी का CASA ratio 40.1 प्रतिशत रहा।

HDFC Bank:

Q4 में बैंक की जमा राशि 20.8 प्रतिशत YoY बढ़कर 18.84 लाख करोड़ रुपये हो गई। जबकि यह QoQ में केवल 8.6 प्रतिशत थी। वहीं बैंक का advance 16.9 फीसदी बढ़कर 16.01 लाख करोड़ रुपये हो गया।

Marico:

कंपनी ने कहा कि उसके भारत के कारोबार में Q4 में वार्षिक आधार पर वॉल्यूम ग्रोथ में कुछ सुधार देखा गया। FMCG ने कहा कि इसका consolidated revenue सालाना single digit बढ़ा है।

Bandhan Bank:

बैंक ने Q4 से 1.09 लाख करोड़ रुपये के advance में 9.8 प्रतिशत yearly growth दर्ज की है। वहीं इसका डिपॉजिट 12.2 फीसदी बढ़कर 1.08 लाख करोड़ रुपये हो गया।

South Indian Bank:

बैंक ने अपने gross advance में 16.65 प्रतिशत की बढ़ौतरी के साथ 72,107 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की है। जबकि इसकी कुल जमा राशि 2.82 प्रतिशत बढ़कर 91,652 करोड़ रुपये हो गई है।

Vedanta:

कंपनी ने कहा कि इसके aluminium उत्पादन ने 2022-23 के दौरान 22.91 लाख टन के रिकॉर्ड स्तर को छू लिया है। जोकि पिछले वित्त वर्ष में 22.68 लाख टन से थोड़ा ज़्यादा था। Q4 में अंतरराष्ट्रीय व्यापार से zinc का उत्पादन YoY 22 प्रतिशत बढ़कर 2.73 लाख टन हो गया।

Hindustan Zinc:

कंपनी का refined metal production उत्पादन Q4 में तीन प्रतिशत बढ़कर 269 kilotonnes के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। साथ ही Mined metal उत्पादन और integrated zinc उत्पादन में दो-दो प्रतिशत की वृद्धि हुई।

इसके अलावा आज The Federal Bank, Nazara Tech, HG Infra, Cyient, Astra Microwave Products, NBCC (India), RailTel Corp, Indigo Paints, Britannia Industries के स्टॉक्स भी आज ट्रेंड में बने रहेंगे।

First Published : April 5, 2023 | 9:08 AM IST