Representative Image
Stocks To Watch Today: स्टॉक मार्केट में आज (23 अक्टूबर, गुरुवार) कई कंपनियों पर निवेशकों की नजर रहेगी। महत्वपूर्ण निवेश, बड़े सौदे, तिमाही परिणाम, अधिग्रहण और नए ऑर्डर्स की खबरों के साथ जानिए कौन-कौन सी कंपनियां आज चर्चा में हैं।
Hindustan Unilever
Colgate Palmolive (India)
Laurus Labs
PTC India Financial Services
Tata Teleservices (Maharashtra)
Fabtech Technologies
Jumbo Bag
Andhra Cements
Sagar Cements
South India Paper Mills
Vardhman Textiles
ये सभी कंपनियां आज अपने तिमाही नतीजे (Quarterly Earnings) जारी करेंगी।
कंपनी को Cochin Shipyard से 633 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इसमें विभिन्न सेंसर, हथियार उपकरण, फायर कंट्रोल सिस्टम और कम्युनिकेशन इक्विपमेंट की आपूर्ति शामिल है।
ONGC से कंपनी को 358 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। इसमें नियमित EUE ट्यूबिंग, पप जॉइंट्स और क्रॉसओवर्स की आपूर्ति होगी।
यूएई के सबसे बड़े इस्लामिक बैंक DIB ने HCLTech के साथ साझेदारी की है। इसका उद्देश्य बैंक के पूरे सिस्टम में Artificial Intelligence (AI) को तेजी से अपनाना है।
IRDAI ने कंपनी को Corporate Agent (Composite) के रूप में पंजीकरण प्रमाणपत्र जारी किया है। अब कंपनी अपने ग्राहकों को बीमा उत्पादों की पेशकश कर सकेगी।
कंपनी ने Megha City Gas Distribution के साथ पांच साल के लिए Zaggle Fleet Program लागू करने का समझौता किया है।
NMDC: कंपनी ने अपने आयरन ऑर की कीमतों में संशोधन किया है। 22 अक्टूबर से लागू नई कीमतों के अनुसार, बायला लंप (65.5%, 10–40 mm) की कीमत ₹5,550 प्रति टन और बायला फाइन्स (64%, –10 mm) की कीमत ₹4,750 प्रति टन तय की गई है।
कंपनी ने Thriveni Pellets में 49.99% हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। इसके अलावा, Adler Industrial Services को प्रमोटर शेयरहोल्डर के रूप में 19,57,458 इक्विटी शेयर अलॉट किए गए हैं, जिनकी कीमत ₹1,460.50 प्रति शेयर और कुल मूल्य ₹285.88 करोड़ है।
कंपनी ने अपने आयरन ऑर की कीमतों में संशोधन किया है। 22 अक्टूबर से लागू नई कीमतों के अनुसार, बायला लंप (65.5%, 10–40 mm) की कीमत ₹5,550 प्रति टन और बायला फाइन्स (64%, –10 mm) की कीमत ₹4,750 प्रति टन तय की गई है।
Lloyds Metals & Energy
कंपनी ने Thriveni Pellets में 49.99% हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। इसके अलावा, Adler Industrial Services को प्रमोटर शेयरहोल्डर के रूप में 19,57,458 इक्विटी शेयर अलॉट किए गए हैं, जिनकी कीमत ₹1,460.50 प्रति शेयर और कुल मूल्य ₹285.88 करोड़ है।
Alchemy Capital Management के Category III Alternative Investment Fund, Alchemy Emerging Leaders of Tomorrow ने शिलचार टेक्नोलॉजी में 90,000 शेयर खरीदे, जो कंपनी का 0.78% हिस्सा है। हर शेयर की कीमत 4,347.43 रुपये रही, और कुल लेनदेन का मूल्य 39.1 करोड़ रुपये था।
वहीं, कंपनी के प्रमोटर आलय जितेंद्र शाह ने 1.17 लाख शेयर बेचे, जो 1.02% हिस्सेदारी के बराबर हैं। इन शेयरों की कीमत 4,350.26 रुपये प्रति शेयर रही, और कुल राशि 50.89 करोड़ रुपये रही।
हॉन्गकॉन्ग आधारित Ovata Capital Management के Ovata Equity Strategies Master Fund ने सिलिकॉन रेंटल सॉल्यूशंस के 1.38 लाख शेयर (1.2% हिस्सेदारी) बेचे। हर शेयर की कीमत 191.11 रुपये रही, और कुल लेनदेन 2.64 करोड़ रुपये का रहा। इस फंड के पास सितंबर 2025 तक कंपनी में कुल 1.9 लाख शेयर (1.67% हिस्सेदारी) थी।