facebookmetapixel
₹60 हजार से ₹3.20 लाख तक पहुंची चांदी, अब आगे क्या? मोतीलाल ओसवाल की चेतावनीStocks to watch, Jan 23: IndiGo से लेकर JSW Steel और DLF तक, शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रखें फोकसStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत, हफ्ते के आखिरी दिन कैसी रहेगी बाजार की चाल ?₹8,250 लगाइए, ₹19,250 कमाइए? टाटा स्टील पर एनालिस्ट की खास ऑप्शन स्ट्रैटेजीQ3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलर

Stocks To Watch: शेयर बाजार में आज इन स्टॉक्स पर रखें नजर, करा सकते हैं अच्छी कमाई

Last Updated- February 06, 2023 | 9:48 AM IST
Stocks to watch today

मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच सोमवार को घरेलू बाजारों में सपाट शुरुआत होने की संभावना है।

इसके अलावा, Adani Group के बाजार मूल्य में 110 मिलियन डॉलर से अधिक की गिरावट के बाद, निवेशक आज व्यापार में समूह की कंपनियों के स्टॉक मूवमेंट पर नजर रखेंगे।

वैश्विक स्तर पर, फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल के भाषण से पहले सोमवार के कारोबार में अमेरिकी इक्विटी वायदा सुस्त था। डॉव जोन्स फ्यूचर्स, एसएंडपी 500 फ्यूचर्स और नैस्डैक फ्यूचर्स 0.2 फीसदी तक गिर गए।

इस बीच, एशिया-प्रशांत बाजार, एक मजबूत अमेरिकी रोजगार रिपोर्ट के बाद मिश्रित थे, जिसमें दरों में वृद्धि होना के संकेत दिया।

खबरों के लिहाज से आज इन स्टॉक्स में एक्शन देखने को मिल सकता है:

SBI:

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने वित्तीय वर्ष 2023 (Q3FY23) की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए नेट प्रॉफिट में 68.5 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की। बैंक ने Q3FY23 में 14,205 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन लिए नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो Q3FY22 में 8,432 करोड़ रुपये के लिए नेट प्रॉफिट के मुकाबले एक तिमाही में सबसे अधिक है।

Vodafone Idea:

केंद्र ने शुक्रवार को कर्ज में डूबे वोडाफोन आइडिया के बकाया 16,133 करोड़ रुपये के ब्याज को इक्विटी में बदलने को मंजूरी दे दी है। इस कंवर्जन के साथ, सरकार के पास घाटे में चल रही कंपनी की 33 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी।

IndiGo:

लगातार तीन तिमाहियों में घाटे में रहने के बाद इंटरग्लोब एविएशन ने वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में रिकॉर्ड 1,422 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल किया।

Paytm:

वन97 कम्युनिकेशंस (पेटीएम मालिक) ने दिसंबर 2022 को समाप्त तीसरी तिमाही में अपना कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट घटाकर 392 करोड़ रुपये कर दिया है। एक साल पहले कंपनी को 778.4 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट में घाटा हुआ था।

Tata Motors:

प्रीमियम कार बनाने वाली कंपनी ने एक रिपोर्ट में कहा कि ग्लोबल स्तर पर केंद्रीय बैंकों द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी से ग्राहकों को गाड़ी फाइनेंस पर लेना थोड़ा मंहगा पड़ सकता है। इसके कारण गाड़ी की डिमांड में भी कमी आने की संभावना है।

Oberoi Realty:

फर्म ने Pokhran Road 2, ठाणे में 192.31 करोड़ रुपये में ब्लू स्टार (बीएसएल) से लगभग 32.20 वर्ग मीटर (लगभग 8 एकड़) जमीन का अधिग्रहण किया है।

First Published - February 6, 2023 | 9:36 AM IST

संबंधित पोस्ट