बाजार

Stocks To Watch Today: आज बाजार की चाल तय करेंगे Ambuja Cements, IRCTC, Canara Bank समेत इन कंपनियों के शेयर

Stocks To Watch Today: आज बाजार में सीमेंट, बैंकिंग, आईटी, इंफ्रा, फार्मा और रिन्यूएबल सेक्टर से जुड़ी अहम घोषणाओं के चलते चुनिंदा शेयरों में हलचल रहने की संभावना है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- December 23, 2025 | 6:51 AM IST

Stocks To Watch Today, December 23: शेयर बाजार की शुरुआत में मंगलवार को चुनिंदा शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है। सीमेंट, बैंकिंग, आईटी, फार्मा, रिन्यूएबल एनर्जी, रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर से जुड़ी कई कंपनियों ने अहम घोषणाएं की हैं। आइए आसान हिंदी भाषा में जानते हैं आज किन शेयरों पर बाजार की नजर रहेगी और क्यों:

Ambuja Cements

Adani Group की Ambuja Cements ने अपनी दो सब्सिडियरी कंपनियों (ACC और Orient Cement) को खुद में मर्ज करने को मंजूरी दे दी है। इस कदम से एक मजबूत ऑल-इंडिया सीमेंट कंपनी बनने और ऑपरेशनल एफिशिएंसी बढ़ने की उम्मीद है।

IRCTC (Indian Railway Catering and Tourism Corporation)

IRCTC का Futures & Options (F&O) सेगमेंट में ट्रेडिंग 25 फरवरी 2026 से बंद हो जाएगा। हालांकि दिसंबर 2025, जनवरी 2026 और फरवरी 2026 के मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट्स उनकी एक्सपायरी तक जारी रहेंगे।

Canara Bank

Canara Bank के नए MD & CEO के तौर पर Brajesh Kumar Singh के नाम की सिफारिश की गई है। वह अभी Indian Bank में Executive Director हैं और K Satyanarayana Raju की जगह लेंगे।

HCL Technologies

HCL Technologies की सॉफ्टवेयर यूनिट HCLSoftware ने Jaspersoft को 240 मिलियन डॉलर में खरीदने की योजना की घोषणा की है। Jaspersoft, Cloud Software Group की यूनिट है और एनालिटिक्स सॉल्यूशंस प्रदान करती है।

GPT Infraprojects

GPT Infraprojects को Rajasthan के Jodhpur में चार लेन एलिवेटेड रोड बनाने का 670 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मिला है। यह प्रोजेक्ट NHAI द्वारा HAM मॉडल के तहत दिया गया है।

Saatvik Green Energy

कंपनी की सब्सिडियरी Saatvik Solar Industries को 486 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर Solar PV Modules की सप्लाई के लिए दिया गया है।

Groww

ऑनलाइन स्टॉक ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म Groww ने ‘Groww Lite’ नाम से एक बैकअप वेब ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है, जिससे तकनीकी दिक्कत के समय यूजर्स अपने खुले ट्रेड बंद कर सकेंगे।

Akums Drugs and Pharmaceuticals

Akums Pharma में Private Equity फर्म Quadria Capital ने अपनी पूरी 4.62% हिस्सेदारी बेच दी है। यह सौदा करीब 311 करोड़ रुपये में NSE पर हुआ।

Prestige Estates Projects

Prestige Group ने Chennai के Medavakkam इलाके में 25 एकड़ जमीन खरीदी है। यहां करीब 50 लाख वर्ग फुट का प्रोजेक्ट विकसित किया जा सकता है, जिससे 5,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का रेवेन्यू संभावित है।

SRM Contractors

SRM Contractors के CEO Rupesh Kumar ने निजी कारणों से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, जो 22 दिसंबर से प्रभावी हो गया है।

Ola Electric Mobility

Ola Electric ने प्रमोटर की निजी हिस्सेदारी के आंशिक मोनेटाइजेशन से जुटाए गए फंड से कर्ज चुका दिया है। इसके बाद कंपनी पर रखी गई करीब 3.93% प्रमोटर शेयर गिरवी पूरी तरह हटा ली गई है। प्रमोटर ग्रुप की हिस्सेदारी 34.6% बनी हुई है।

Lenskart Solutions

Lenskart की सिंगापुर यूनिट ने Thailand की Marco Optical कंपनी में 50% हिस्सेदारी खरीदी है। इसके बाद यह कंपनी Lenskart और Matt Optical के बीच Joint Venture बन गई है।

First Published : December 23, 2025 | 6:41 AM IST