Stock market Update: भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को बड़ी गिरावट दर्ज की गई।अमेरिकी फेड रिजर्व की तरफ़ से इस साल ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों को झटका लगने और इंडेक्स में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाले HDFC Bank के शेयर में भारी गिरावट से बाजार औंधे मुंह लुढ़क गया।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) अपने पिछले बंद भाव 73,128.77 अंक के मुकाबले आज 1 हजार अंक से बड़ी गिरावट लेते हुए 71,998.93 पर खुला और इंट्रा-डे कारोबार के दौरान 71,429.30 तक गिरा। अंत में यह 1628.01 अंक या 2.23 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ 71,500.76 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी-50 (Nifty-50) भी 2.09 प्रतिशत या 460.35 अंक की गिरावट के साथ 21,571.95 पर क्लोज हुआ।
HDFC बैंक का शेयर 8 % से ज्यादा लुढ़का
लार्जकैप शेयरों में HDFC बैंक में सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है। तीसरी तिमाही में मुनाफा बढ़कर 16,373 करोड़ रुपये पर पहुंचने के बावजूद बैंक के शेयर 8.46 फीसदी गिरकर बंद हुआ। टाटा स्टील, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो, हिंडाल्को, टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व और बजाज ऑटो भी गिरावट में है।
सेंसेक्स की सीर्फ 6 कंपनियों के शेयर हरे निशान में
दूसरी तरफ, सेंसेक्स की 6 कंपनियों के शेयर ही हरे निशान में है। केवल एचसीएल टेक, इनफ़ोसिस,TCS, टेक महिंद्रा और नेस्ले इंडिया ही बढ़त में ट्रेड में रहे जबकि पावर ग्रिड के शेयर बिना किसी घटबढ़ के बंद हुआ।
बाजार में गिरावट की वजह ?
देश के सबसे बड़े प्राइवेट लेंडर और बीएसई सेंसेक्स में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाले HDFC बैंक के तिमाही नतीजों के बाद शेयरों में आई तगड़ी गिरावट से बाजार नीचे आया। बैंकिंग क्षेत्र में भारी बिकवाली का दबाव देखा गया, जिससे कुल मिलाकर बाजार में गिरावट आई
साथ ही चीन की तिमाही वृद्धि के आंकड़े के उम्मीदों से कम होने के बाद एशियाई बाजारों के गिरावट का असर भी देसी शेयर बाजार पर पड़ा। वैश्विक बाजारों से संकेतों के बीच बड़े लेवल पर बिकवाली के कारण भी भारी गिरावट देखी गई।
जून 2022 के बाद बाजार में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट
इक्विटी बेंचमार्क निफ्टी 50 और सेंसेक्स में जून 2022 के बाद से बुधवार को बाजार में एक दिन में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।
बेंचमार्क इंडेक्स की तुलना में मिड और स्मॉल-कैप में कम गिरावट
मिड और स्मॉल-कैप इंडेक्स में भी गिरावट आई है, लेकिन बेंचमार्क इंडेक्स की तुलना में उनकी गिरावट कम रही। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 1.09 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ, जबकि बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 0.90 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ।
निवेशकों को 4.6 लाख करोड़ रुपये का घाटा
BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप पिछले सत्र के लगभग 375 लाख करोड़ रुपये से घटकर 370.4 लाख करोड़ पर आ गया, जिससे निवेशक एक ही ट्रेडिंग सेशन में लगभग 4.6 लाख करोड़ रुपये गरीब हो गए।
ग्लोबल मार्केट से क्या संकेत ?
आज सुबह एशियाई बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। चीन की चौथी तिमाही में जीडीपी सालाना आधार पर 5.2 प्रतिशत बढ़ी, जो अनुमान से थोड़ा कम है। हांगकांग में हैंग सेंग 2.7 प्रतिशत डूब गया। कोस्पी 1.7 प्रतिशत गिर गया, एएसएक्स 200 0.2 प्रतिशत नीचे आ गया, जबकि जापान में निक्केई ने 1.2 प्रतिशत की छलांग के साथ अपनी रैली फिर से शुरू की।
अमेरिका बाजारों में रातों-रात एसएंडपी 500 में 0.37 फीसदी, डॉव में 0.62 फीसदी और नैस्डैक में 0.19 फीसदी की गिरावट आई।
कल कैसी थी शेयर बाजार की चाल?
पिछले कुछ ट्रेडिंग सेशन में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन से जारी तेजी पर ब्रेक लग गयी।
वैश्विक बाजारों में गिरावट के रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), इंफोसिस, टीसीएस (TCS)और एचसीएल टेक समेत चुनिंदा दिग्गज कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली के चलते बाजार गिरकर बंद हुआ।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज अपने पिछले बंद भाव 73,327.94 के मुकाबले 73,331.95 अंक पर लगभग सपाट खुला और उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 199.17 अंक या 0.27 प्रतिशत की गिरावट लेकर 73,128.77 के स्तर पर बंद हुआ।
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का Nifty-50 भी 65.15 अंक या 0.29 फीसदी के नुकसान के साथ 22,032.30 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 21,969.80 अंक के स्तर तक फिसल गया था।