बाजार

Stock Market Today: बढ़त के साथ खुले शेयर बाजार, Sensex 193.64 अंक चढ़ा

Stock Market update: आज सुबह 8:20 बजे गिफ्ट निफ्टी करीब 16.50 अंक की गिरावट के साथ 19,307.50 पर कारोबार कर रहा था।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 25, 2023 | 9:56 AM IST

Stock Market Today: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे पॉजिटिव रुझानों और तेल की कीमतों में गिरावट के बीच हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को घरेलू शेयर बाजार अनुमान के मुताबिक हरे निशान में खुले।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 193.64 अंक यानी की बढ़त के साथ खुला। हालांकि थोड़ी देर बाद बढ़त कुछ कम हो गई। फिलहाल सेंसेक्स 152.13 अंक की बढ़त के साथ 64,724.01 पर कारोबार कर रहा था।

वहीं, दूसरी तरफ निफ्टी में भी हल्की बढ़त देखी गई। फिलहाल निफ्टी 51.35 अंक की तेजी के साथ 19,333.10 पर ट्रेड कर रहा था।

प्री- ओपनिंग में सेंसेक्स- निफ्टी की फ्लैट शुरुआत

Pre-opening: प्री- ओपनिंग में सेंसेक्स- निफ्टी की शुरुआत फ्लैट हुई है। सेंसेक्स 92.33 अंक की तेजी के साथ 64,664 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, दूसरी तरफ निफ्टी 19,300 के आस-पास था।

ग्लोबल मार्केट पर एक नजर

अमेरिका में मंगलवार को एसएंडपी 500 में 0.73 फीसदी, डॉव में 0.62 फीसदी और नैस्डैक में 0.93 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, क्योंकि 10 साल की ट्रेजरी यील्ड अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर से थोड़ी कम हो गई।

Also read: बाजारों में उतार-चढ़ाव के बीच IPO आवेदनों में तेजी

आज सुबह एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख रहा और निक्की, हैंग सेंग में क्रमश: 1 फीसदी और 2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। स्ट्रेट टाइम्स और कोस्पी 0.4 फीसदी तक गिरे। चीन में सीएसआई 300 1 प्रतिशत ऊपर था।

यूरो जोन और ब्रिटेन में आर्थिक आंकड़े उम्मीद से कमजोर आने के कारण सोमवार को कच्चा तेल 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के बाद 88 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया, जिससे मंदी और तेल की मांग में कमी की चिंता बढ़ गई।

Also read: लंबे समय के लिहाज से इ​क्विटी से बेहतर कोई निवेश नहीं: Helios Capital

पिछले कारोबारी सत्र में कैसी रही थी Stock Market की चाल?

पिछले कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी। BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 825.74 अंक यानी 1.26 फीसदी की गिरावट के साथ 64,571.88 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 65,453.92 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 64,502.68 तक आया।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) में भी 260.90 अंक यानी 1.34 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 19,281.75 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,556.85 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 19,257.85 तक आया।

First Published : October 25, 2023 | 8:50 AM IST