Representative image
Market Update @3 pm: भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को तेजी का माहौल देखने के मिला। बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में कारोबार करते दिखे।
दोपहर 3 बजे, BSE Sensex 702.55 (0.89%) अंकों की बढ़त के साथ 79,746.30 के स्तर पर कारोबार करते दिखे। NSE Nifty 50 223.80 (0.94%) अंक उछलकर 24,137.95 के लेवल पर ट्रेड करता दिखा।
Market Update @1 pm: शेयर बाजार में शुक्रवार को तेजी देखने को मिल रही है। हेल्थकेयर और आईटी शेयरों में बढ़त के चलते बाजार में मजबूती दर्ज की गई।
Market Update @11 am: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी का माहौल देखने को मिल रहा है। सुबह 11 बजे करीब, BSE Sensex 767.73 (0.97%) अंक बढ़कर 79,811.47 के स्तर पर कारोबार करता दिखा, जबकि NSE Nifty50 205.70 (0.86%) अंकों की बढ़त के साथ 24,119.85 के लेवल पर आ गया।
Stock Market Update: शेयर बाजार में शुक्रवार को हल्की शुरुआत के बाद बढ़त देखने को मिली। बीएसई और एनएसई के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में कारोबार करते दिख रहे हैं। बाजार में यह बढ़त हेल्थकेयर और अदाणी ग्रुप के शेयरों की तेजी के चलते आई।
सुबह 10 बजे करीब, BSE Sensex 393.23 (0.50%) अंकों की बढ़त के साथ 79,436.97 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं, NSE Nifty50 126.30 (0.53%) अंक उछलकर 24,040.45 के लेवल पर आ गया।
Opening Bell: पिछले सत्र में हुई भारी गिरावट के बाद आज यानी शुक्रवार को शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक लगभग स्थिर खुले।
बीएसई सेंसेक्स 12 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 79,032 पर खुला, लेकिन जल्दी ही 150 अंकों की बढ़त के साथ 79,200 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 50 अंकों की बढ़त के साथ 23,960 के आसपास कारोबार करता दिखा।
इंडेक्स हीटमैप पर नजर
रिलायंस इंडस्ट्रीज और अदाणी पोर्ट्स बीएसई के टॉप गेनर्स में शामिल।
ब्रॉडर मार्केट्स में हल्की बढ़त
क्या बाजार में आज भी जारी रहेगी गिरावट? जानें कैसा है ग्लोबल मार्केट का हाल
एशिया बाजार से कमजोर संकेतों के बीच आज यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। निवेशकों की नजर भारत की Q2 GDP (सकल घरेलू उत्पाद) के आंकड़ों पर होगी।
बाजार की आज फ्लैट शुरुआत होने की आशंका है, क्योंकि GIFT निफ्टी फ्यूचर्स 4 अंक गिरकर 24,111 पर कारोबार करता दिखा।
एशिया-पैसिफिक मार्केट्स में गिरावट देखने को मिली और वॉल स्ट्रीट गुरुवार, 28 नवंबर को थैंक्सगिविंग के कारण बंद था, जिससे कोई दिशा नहीं मिल पाई।
गुरुवार का ट्रेडिंग सेशन घरेलू बाजारों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हुआ। मासिक F&O एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स 1,190 अंक या 1.48% गिरकर 79,043.74 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 360.75 अंक या 1.49% गिरकर 23,914.15 पर बंद हुआ।
एशिया-प्रशांत के बाजार शुक्रवार को गिरे क्योंकि निवेशकों ने टोक्यो की नवंबर महंगाई दर और दक्षिण कोरिया के औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों का विश्लेषण किया। नवंबर में टोक्यो की हेडलाइन महंगाई दर बढ़कर 2.6% हो गई, जो अक्टूबर में 1.8% थी।
यह भी पढ़ें: फिर शुरू हुई एफपीआई की बिकवाली, बाजारों में दो माह की सबसे बड़ी गिरावट
दूसरी ओर, दक्षिण कोरिया के औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े सकारात्मक रहे। अक्टूबर में यह सालाना 2.3% बढ़ा, जो सितंबर में 1.3% की गिरावट के बाद तेज सुधार दिखाता है।
ताजा जानकारी के मुताबिक, निक्केई 0.7% नीचे था, जबकि ASX200 में 0.45% की गिरावट दर्ज हुई। कोस्पी भी 1.5% गिरकर नीचे कारोबार करता दिखा।
कल कैसी थी बाजार की चाल?
बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी50 में गुरुवार को बड़ी गिरावट देखी गई। यह गिरावट ग्लोबल मार्केट की कमजोरी और मासिक फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) एक्सपायरी के दबाव के कारण आई। बीएसई सेंसेक्स 1,190 अंक यानी 1.48% गिरकर 79,043.74 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 80,447.40 का उच्चतम स्तर और 78,918.92 का न्यूनतम स्तर छुआ।
एनएसई निफ्टी50 भी 360.75 अंक यानी 1.49% गिरकर 23,914.15 पर बंद हुआ। दिनभर के दौरान निफ्टी ने 24,345.75 का उच्चतम स्तर और 23,873.35 का न्यूनतम स्तर छुआ।