बाजार

Closing Bell: शेयर बाजार धड़ाम: सेंसेक्स 1,190 अंक फिसला, निफ्टी 24,000 के नीचे बंद, जानें गिरावट के कारण

दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 80,447.40 के हाई और 78,918.92 के लो को छुआ।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- November 28, 2024 | 3:57 PM IST

गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी50 में जोरदार गिरावट देखने को मिली। यह गिरावट ग्लोबल मार्केट में कमजोरी और मासिक फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) एक्सपायरी के दबाव के कारण आई। बीएसई सेंसेक्स 1,190 अंक या 1.48% टूटकर 79,043.74 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 80,447.40 के हाई और 78,918.92 के लो को छुआ।

एनएसई निफ्टी50 भी 360.75 अंक या 1.49% गिरकर 23,914.15 पर बंद हुआ। दिन के दौरान निफ्टी ने 24,345.75 के हाई और 23,873.35 के निचले स्तर पर कारोबार किया।

गिरावट के कारण

रूस द्वारा यूक्रेन के ऊर्जा ढांचे पर मिसाइल और ड्रोन हमलों के कारण बढ़े भू-राजनीतिक तनाव से बाजार पर नकारात्मक असर पड़ा। इसके साथ ही, फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस एक्सपायरी से जुड़ी बिकवाली ने बाजार सेंटीमेंट को कमजोर किया।

निफ्टी50 के ज्यादातर शेयर लाल निशान में

निफ्टी50 के 50 में से 46 शेयर लाल निशान में बंद हुए। सबसे ज्यादा नुकसान वाले शेयरों में एसबीआई लाइफ, इंफोसिस, एचडीएफसी लाइफ, महिंद्रा एंड महिंद्रा और अदाणी पोर्ट्स शामिल रहे, जिनमें गिरावट 5.41% तक रही। वहीं, अदाणी एंटरप्राइजेज, श्रीराम फाइनेंस, एसबीआई और सिप्ला जैसे चार शेयर ही 1.63% तक की मामूली बढ़त दर्ज कर सके।

मिडकैप और स्मॉलकैप में हल्की बढ़त

विस्तृत बाजार में निफ्टी मिडकैप100 और निफ्टी स्मॉलकैप100 इंडेक्स 0.05% की मामूली बढ़त के साथ बंद हुए।

आईटी सेक्टर पर सबसे ज्यादा दबाव

सेक्टोरल इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट आईटी सेक्टर में रही। निफ्टी आईटी इंडेक्स 2% से ज्यादा गिरा। इसके बाद निफ्टी ऑटो, फाइनेंशियल्स, प्राइवेट बैंक, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और हेल्थकेयर इंडेक्स में कमजोरी रही। हालांकि, निफ्टी पीएसयू बैंक और मीडिया इंडेक्स ने बढ़त दर्ज की। इन इंडेक्स में 0.93% तक का उछाल देखा गया।

First Published : November 28, 2024 | 3:51 PM IST