बाजार

Stock Market Today: गुड फ्राइडे के मौके पर आज बंद रहेगा शेयर बाजार

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- April 07, 2023 | 8:54 AM IST

शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए जरूरी खबर है। आज यानी 7 अप्रैल को गुड फ्राइडे (Good Friday) के मौके पर NSE यानी कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और BSE यानी कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज बंद रहेंगे।

BSE द्वारा साझा की गई नोटिफिकेशन के मुताबिक, आज इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट, SLB सेगमेंट और इसके अलावा करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट और इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव सेगमेंट भी बंद रहेंगे।

बता दें कि इस हफ्ते मंगलवार को महावीर जयंती के चलते शेयर बाजार, कमोडिटी मार्केट, करेंसी बाजार समेत अन्य मार्केट भी बंद थे ।

जानें और कितने दिन बंद रहेंगे शेयर बाजार

BSE की वेबसाइट के अनुसार, इस साल शेयर बाजार कुल 15 दिन की छुट्टियां रहेंगी। इसका मतलब है कि साल 2023 में अलग-अलग अवसर पर शेयर बाजार में कारोबार बंद रहेगा। हालांकि, इन छुट्टियों में से 3 छुट्टियां पहले ही हो चुकी है, जिसमें गणतंत्र दिवस, होली और राम नवमी शामिल हैं। अब अगले हफ्ते 14 अप्रैल को डॉ.बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती के अवसर पर भारतीय शेयर मार्केट में ट्रेडिंग नहीं होगी।

चेक करें छुट्टियों की लिस्ट

डॉ.बाबा साहेब अंबेडकर जयंती- 14 अप्रैल 2023 (शुक्रवार)
महाराष्ट्र डे – 01 मई 2023 (सोमवार)
बकरीद – 28 जून 2023 (बुधवार)
स्वतंत्रता दिवस – 15 अगस्त 2023 (मंगलवार)
गणेश चतुर्थी – 19 सितंबर 2023 (मंगलवार)
महात्मा गांधी जयंती – 02 अक्टूबर 2023 (सोमवार)
दशहरा – 24 अक्टूबर 2023 (मंगलवार)
दिवाली बलि प्रतिपदा – 14 नवंबर 2023 (मंगलवार
)गुरुनानक जयंती – 27 नवंबर 2023 (सोमवार)
क्रिसमस – 25 दिसंबर 2023 (सोमवार)

First Published : April 7, 2023 | 8:44 AM IST