बाजार

Stock Market Update: ट्रंप की ‘जैसे को तैसा’ की चेतावनी से घबराया बाजार, सेंसेक्स 700 अंक टूटा; निफ्टी 23,400 के नीचे

स्टील स्टॉक्स समेत आईटी और फाइनेंशियल स्टॉक्स में गिरावट की वजह से बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 10, 2025 | 12:56 PM IST

Stock Market Update, 10 February: वैश्विक बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार सप्ताह के पहले दिन सोमवार (10 फरवरी) को बड़ी गिरावट में खुले। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के अमेरिका में सभी स्टील और एल्युमीनियम इम्पोर्ट पर नए टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद दुनिया भर मेटल स्टॉक्स फिसल गए। घरेलू बाजारों पर भी ट्रंप के इस बयान का असर पड़ा और टाटा सटील, जेएडब्ल्यू स्टील समेत अन्य मेटल स्टॉक्स गिर गए। आईटी और फाइनेंशियल स्टॉक्स में गिरावट ने भी बाजार को नीचे की तरफ खींचा।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE) सोमवार (10 फरवरी) को 19.36 अंक या 0.02 प्रतिशत गिरकर 77,840 पर खुला। दोपहर 1 बजे यह 659 अंक या 0.85% गिरकर 77,200.90 पर कारोबार कर रहा था।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 37.50 अंक या 0.16 प्रतिशत की गिरावट लेकर 23,522.45 पर ओपन हुआ। हालांकि, कुछ ही देर में दोनों इंडेक्स में गिरावट बढ़ गई और यह दोपहर 1 बजे 205 अंक या 0.87% प्रतिशत की गिरावट लेकर 23,354.75 पर कारोबार कर रहा था।

शेयर बाजार में सोमवार को गिरावट की वजह?

1. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अमेरिका में स्टील और एल्युमीनियम इम्पोर्ट पर टैरिफ शुल्क लगाने का ऐलान किया है। राष्ट्रपति ने रविवार को कहा कि वह स्टील और एल्युमीनियम के आयात पर मौजूदा मेटल शुल्क के अलावा 25% शुल्क लगाएंगे। साथ ही सभी देशों पर उनके टैरिफ के बराबर शुल्क लगाएंगे। इस घोषणा के बाद टाटा स्टील और जेएसडब्ल्यू स्टील समेत अन्य मेटल स्टॉक्स फिसल गए। टाटा स्टील और जेएसडब्ल्यू स्टील में करीब 4% की गिरावट आई।

2. इसके अलावा इंडेक्स में हैवी वेटेज रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफ़सी बैंक के शेयरों में गिरावट ने भी बाजार को नीचे की तरफ खींचा।

3. विदेशी निवेशकों (FIIs) की लगातार जारी बिकवाली से भी बाजार के सेंटीमेंट कमजोर बने हुए।

शुक्रवार को कैसी थी बाजार की चाल?

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) शुक्रवार को 97.97अंक या 0.25% की गिरावट लेकर 77,860 पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 भी गिरावट में रहा। यह 43.40 अंक 0.18 फीसदी की गिरावट लेकर 23,560 पर क्लोज हुआ।

आज इन कंपनियों के Q3 नतीजे

घरेलू स्तर पर Apollo Hospitals, Avadh Sugar, Avanti Feeds, Bata India, Eicher Motors, Escorts Kubota, Nykaa और Patanjali Foods जैसी बड़ी कंपनियां आज दिसंबर तिमाही (Q3FY25) के नतीजे पेश करेंगी। इनके नतीजों पर निवेशकों की खास नजर रहेगी।

ग्लोबल मार्केट से संकेत

ग्लोबल मोर्चे पर यूरोपीय सेंट्रल बैंक (ECB) की प्रेसिडेंट क्रिस्टीन लगार्ड आज यूरोपियन इकोनॉमी की स्थिति पर संसद सत्र में भाषण देंगी। इसके अलावा अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की तरफ से सभी स्टील और एल्यूमीनियम इंपोर्ट पर 25% नए टैरिफ लगाने की संभावित घोषणा भी बाजार पर असर डाल सकती है।

सोमवार सुबह ग्लोबल मार्केट्स पर टैरिफ की खबरों का नेगेटिव असर देखा गया। जापान का Nikkei 225 इंडेक्स 0.41% गिरा, साउथ कोरिया का Kospi 0.58% नीचे और ऑस्ट्रेलिया का ASX200 भी 0.31% गिरावट में रहा।

अजाक्स इंजीनियरिंग का आईपीओ खुला

कंक्रीट के इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी अजाक्स इंजीनियरिंग का आईपीओ सोमवार (10 फरवरी) से अप्लाई करने के लिए खुल गया। यह 12 फरवरी (बुधवार) तक सब्सक्राइब करने के लिए खुला रहेगा। अजाक्स इंजीनियरिंग आईपीओ का प्राइस बैंड ₹599 से ₹629 प्रति शेयर है। कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि उसने शुरुआती शेयर-बिक्री लॉन्च से ठीक पहले एंकर निवेशकों से ₹379 करोड़ से अधिक जुटाए हैं।

First Published : February 10, 2025 | 8:08 AM IST