बाजार

Stock Market Today: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार की हो सकती है सपाट शुरुआत

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- April 21, 2023 | 8:40 AM IST

ग्लोबल स्तर के बाजारों में सुस्ती देखने को मिल रही है । ऐसे में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की सपाट शुरुआत होने की संभावना है।

बता दें कि निक्केई के अलावा दूसरे एशियाई बाजारों में दबाव देखने को मिल रहा है। एसजीएक्स निफ्टी संकेत दे रहा है कि निफ्टी इंडेक्स लगभग 30 अंक ऊपर खुल सकता है।

वहीं, अमेरिकी बाजार गुरुवार को करीब आधा परसेंट गिरकर बंद हुए। रातों-रात, टेस्ला की निराशाजनक कमाई ने अमेरिकी बाजारों में गिरावट दर्ज देखने को मिली क्योंकि डॉव जोन्स 0.33 फीसदी और एसएंडपी 500 और नैस्डैक 0.6 फीसदी और 0.8 फीसदी गिर गए।

एशिया-प्रशांत बाजारों में आज सुबह मिला-जुला कारोबार हुआ। निक्केई 225 और टॉपिक्स सूचकांकों में मामूली बढ़त रही जबकि एसएंडपी 200, कोस्पी और हैंग सेंग सूचकांकों में 1 फीसदी तक की गिरावट आई।

कल कैसी थी बाजार की चाल

20 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में लगातार तीन दिन से जारी गिरावट पर ब्रेक लग गया। गुरुवार के कारोबार में शेयर बाजार में हल्की तेजी देखी गई। घरेलू शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स (Sensex) 65 अंक मजबूत हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) 6 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 17,600 के ऊपर बना रहा।

पढ़ें पूरी खबर: Closing Bell: तीन दिन की गिरावट पर लगा ब्रेक, मगर HUL के शेयरहोल्डर्स को हाथ लगी मायूसी

First Published : April 21, 2023 | 8:40 AM IST