Representative Image
Opening Bell: भारतीय शेयर बाजार की मंगलवार को पॉजिटिव नोट पर शुरुआत हुई। ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेतों के चलचे बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में कारोबार करते दिख रहे हैं। BSE सेंसेक्स करीब 250 से अधिक अंक ऊपर चढ़कर 65,900 के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है। वहीं, निफ्टी भी 80 से ज्यादा अंकों की उछाल के साथ 19800 के आसपास ट्रेड करता नजर आ रहा है।
बाजार की चौतरफा तेजी में मेटल, IT और बैंकिंग सेक्टर सपोर्ट कर रहे। निफ्टी में हिंडाल्को 2 फीसदी की मजबूती के साथ टॉप गेनर है।
कैसी रहेगी शेयर बाजार की चाल?
ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेतों के बीच आज यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में दो दिन की बिकवाली के बाद खरीदारी देखने को मिल सकती है।
सुबह 07:00 बजे, गिफ्ट निफ्टी 19,800 के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है।
अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में उल्लेखनीय गिरावट के साथ-साथ माइक्रोसॉफ्ट के शेयरों में मजबूत रैली हुई। हालांकि, बाद में OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन को पद से हटा दिए जाने के बाद अमेरिकी सूचकांकों को मजबूत बढ़त हासिल करने में मदद मिली। डाउ जोंस में 204 अंक की बढ़त हुई और यह अपने रिकॉर्ड क्लोजिंग से 1 फीसदी से भी कम रहा। नैस्डैक 1 फीसदी से अधिक चढ़ा और एसएंडपी 500 0.7 फीसदी बढ़कर बंद हुआ।
फेडरल रिजर्व की नवंबर बैठक के मिनट्स आज जारी होने वाली हैं। FOMC मीटिंग मिनट्स मंगलवार, 21 नवंबर को दोपहर 2 बजे ईटी पर सार्वजनिक किए जाएंगे। वैश्विक स्तर पर निवेशकों को इस मीटिंग मिनट्स का इंतजार है, क्योंकि ऐसा अनुमान है कि इस साल फिर से ब्याज दरें बढ़ सकती हैं।
यह भी पढ़ें: यूनिफाई कैपिटल को म्युचुअल फंड कारोबार में उतरने की सैद्धांतिक मंजूरी
एशियाई बाजारों की बात करें तो, आज सुबह हांगकांग का हैंग सेंग 1.3 प्रतिशत चढ़ा। कोस्पी और ताइवान प्रत्येक में लगभग 1 प्रतिशत की बढ़त हुई। चीन का शंघाई सूचकांक 0.5 प्रतिशत ऊपर था। हालांकि, जापान का निक्केई 0.2 प्रतिशत नीचे था।
व्यक्तिगत शेयरों में, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर फोकस में रहेंगे क्योंकि कंपनी का लक्ष्य अपनी पहली बांड बिक्री के माध्यम से 5,000 – 10,000 करोड़ रुपये जुटाने का है।
कमोडिटी मार्केट में, ब्रेंट क्रूड ऑयल का भाव 82 डॉलर प्रति बैरल के आसपास देखा गया।
यह भी पढ़ें: साल 2024 में शेयर बाजार के प्रदर्शन को लेकर विदेशी ब्रोकरेज का अनुमान, 86,000 को छुएगा सेंसेक्स
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार लाल निशान के साथ बंद हुए। BSE सेंसेक्स 139.58 अंक की गिरावट के साथ 65,655.15 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 37.80 अंकों की गिरावट के साथ 19,694.00 के लेवल पर बंद हुआ। निफ्टी मिड कैप 100, बीएसई स्मॉल कैप और निफ्टी IT में मामूली तेजी दर्ज की गई।