बाजार

यूनिफाई कैपिटल को म्युचुअल फंड कारोबार में उतरने की सैद्धांतिक मंजूरी

आदित्य बिड़ला सनलाइफ ने यूएस ट्रेजरी बॉन्ड ईटीएफ के जरिये 200 करोड़ रुपये जुटाए

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- November 20, 2023 | 10:13 PM IST

यूनिफाई कैपिटल को म्युचुअल फंड कारोबार में उतरने के लिए बाजार नियामक सेबी से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। कंपनी वर्ष 2001 से पोर्टफोलियो प्रबंधक के तौर पर काम कर रही है और मौजूदा समय में करीब 10,000 पोर्टफोलियो प्रबंधन सेवाओं (पीएमएस) और वैक​ल्पिक निवेश फंडों (एआईएफ) की ओर से 20,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की

परिसंप​त्तियों का प्रबंधन करती है। यूनिफाई कैपिटल के संस्थापक शरत रेड्डी ने कहा, ‘नियामकीय ढांचे में हमारे पास ऐसी खास निवेश नीतियों की पेशकश करने के लिए पर्याप्त गुंजाइश है जिन्हें म्युचुअल फंड निवेशकों को अभी तक मुहैया नहीं कराया गया है।’

बजाज फिनसर्व ने बैलेंस्ड एडवांटेज फंड पेश किया

नवगठित बजाज फिनसर्व ऐसेट मैनेजमेंट ने एक बैलेंस्ड एडवांटेज फंड (बीएएफ) योजना शुरू करने की घोषणा की है जो मुख्य तौर पर इ​​क्विटी और डेट, दोनों में निवेश करती है। इस योजना के लिए नई फंड पेशकश (एनएफओ) 24 नवंबर को खुलेगी और 8 दिसंबर को बंद होगी।

बजाज फिनसर्व की शत प्रतिशत स्वामित्व वाली सहायक इकाई बजाज फिनसर्व ऐसेट मैनेजमेंट के मुख्य कार्या​धिकारी गणेश मोहन ने कहा, ‘चूंकि हम इस कारोबार में नए हैं, इसलिए हमारे पास नई चीजें तलाशने का अवसर है। हमारा बीएएफ इस दिशा में अन्य उदाहरण है।’

आदित्य बिड़ला एमएफ ने जुटाए 200 करोड़ रुपये

आदित्य बिड़ला सनलाइफ एएमसी ने अपने यूएस ट्रेजरी बॉन्ड ईटीएफ फंड्स ऑफ फंड की नई फंड पेशकश (एनएफओ) के जरिये करीब 200 करोड़ रुपये जुटाए हैं। यह फंड पेशकश 16 से 30 अक्टूबर के बीच खुली थी। परिसंप​त्ति प्रबंधक ने दो फंड यूएस ट्रेजरी 1-3 ईयर बॉन्ड ईटीएफ और 3-10 ईयर बॉन्ड ईटीएफ शुरू किए थे।

आदित्य बिड़ला सनलाइफ एएमसी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्या​धिकारी ए बालासुब्रमण्यन ने कहा, ‘लगभग 7,000 निवेशकों ने इस अवसर का लाभ उठाया और आदित्य बिड़ला सनलाइफ यूएस ट्रेजरी बॉन्ड ईटीएफ फंड्स ऑफ फंड एनएफओ में निवेश किया।

First Published : November 20, 2023 | 10:13 PM IST