सोमवार को मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने की सोच रहे हैं तो पहले जान लें आज यानी 24 अप्रैल को कैसे रहेगी भारतीय शेयर बाजार का चाल?
ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में सुस्ती देखने को मिल सकती है।
हालांकि, भारतीय शेयर मार्केट की ओपनिंग मिले-जुले वैश्विक संकेत, तेल की कीमतों में गिरावट और मार्च तिमाही के नतीजे पर निर्भर करेगी।
सुबह 7:30 बजे तक, SGX Nifty 40 अंक ऊपर 17,679 के स्तर पर ट्रेडिंग कर रहा था।
वहीं, अमेरिकी इक्विटी फ्यूचर्स में रातों-रात गिरावट देखने को मिली। Dow, Nasdaq और S&P में 0.2 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली।
एशिया-प्रशांत बाजार भी शंघाई कंपोजिट, हैंग सेंग, निक्केई 225, एसएंडपी 200, कोस्पी और टॉपिक्स सूचकांकों में 2 फीसदी तक गिर गए।
इन कंपनियों के जारी होने है नतीजे
सोमवार (24 अप्रैल) यानी आज IndusInd Bank के नतीजे घोषित किए जाएंगे। जबकि 25 अप्रैल को Bajaj Auto, 26 अप्रैल को Maruti Suzuki, 27 अप्रैल को Axis Bank, Tech Mahindra और Wipro के नतीजे जारी होने वाले हैं। वहीं, 29 अप्रैल को Kotak Mahindra Bank के नतीजे जारी होने वाले हैं।
21 अप्रैल को कैसी थी मार्केट की चाल?
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन (शुक्रवार) यानी 21 अप्रैल को शेयर बाजार में हल्की तेजी देखने को मिली थी। घरेलू शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुआ था । सेंसेक्स (Sensex) 23 अंक मजबूत हुआ और निफ्टी (Nifty) में 0.40 अंकों की मामूली गिरावट दर्ज की गई थी। कारोबार के अंत में निफ्टी 17,624.05 पर बंद हुआ।