Stock Market Today: इक्विटी बेंचमार्क सूचकांकों ने पिछले सत्र की रैली को सोमवार को भी जारी जिससे भारतीय शेयर बाजार शुरूआती कारोबार में नई ऊंचाई पर पहुंच गए। BSE सेंसेक्स 550 अंक उछलकर 73,127 पर और एनएसई निफ्टी 50 133 अंक बढ़कर 22,000 के शीर्ष पर पहुंच गया।
Wipro, एचसीएलटेक क्रमश: 10 फीसदी और 4 फीसदी चढ़े, जिससे सेंसेक्स में बढ़त हुई। टेक एम, इंफोसिस, टीसीएस और एसबीआई में भी तेजी देखने को मिली है।
दूसरी ओर, एशियन पेंट्स, नेस्ले, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फाइनेंस कुछ प्रमुख गिरावट वाले शेयरों में से थे।
बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी पिछले सत्र की मजबूत रैली को सोमवार को भी जारी रखने की कोशिश करेंगे। गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स से भी इसी तरह के संकेत मिल रहे हैं, जो सुबह 7:15 बजे तक 90 अंक चढ़कर 22,000 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।
कंपनियों की तरफ से चालू वित्त की तीसरी तिमाही की आय नतीजे जारी होना शुरू हो गए हैं और इस सप्ताह कई लार्जकैप कंपनियां अपने वित्तीय नतीजे जारी करेंगी। ऐसे में शेयर बाजार में आज मजबूती बनी रह सकती है।
सोमवार को शुरुआती कारोबार में विप्रो (Wipro) और एचसीएलटेक का बोलबाला रहेगा। निवेशकों की नजर इन कंपनियों के शेयरों पर रहेगी। बता दें कि इन कंपनियों के फाइनेंशियल रिजल्ट उम्मीद से बेहतर रहे हैं और विप्रो एडीआर का शेयर नतीजे जारी करने के नाद 17 फीसदी बढ़ गया।
वैश्विक बाजारों का क्या हाल ?
जापान को छोड़कर ज्यादातर एशियाई बाजारों में आज सुबह गिरावट रही। निक्केई 0.5 फीसदी चढ़ा। हैंग सेंग 0.8 फीसदी गिर गया। एएसएक्स 200 और कोस्पी फ़्लैटलाइन से नीचे थे।
शुक्रवार को डॉव जोन्स में 0.31 फीसदी की गिरावट आई, डॉव एसएंडपी 500 और नैस्डैक में क्रमश: 0.08 और 0.02 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।