facebookmetapixel
Visa फ्लेक्स जल्द ही भारत में आएगा, एक ही कार्ड से डेबिट और क्रेडिट दोनों का मिलेगा लाभबिकवाली और आयातकों की मांग से रुपया डॉलर के मुकाबले 91.96 पर, एशिया की सबसे कमजोर मुद्रा बनीIndusInd Bank Q3 Results: मुनाफे पर पड़ा भारी असर, लाभ 91% घटकर ₹128 करोड़ पर पहुंचाविदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली जारी, सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट दर्जपेमेंट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड खत्म होने से फिनटेक फर्मों के राजस्व पर मामूली असर भारत ब्राजील से तेल की खरीद दोगुनी करेगा, BPCL-पेट्रोब्रास 78 करोड़ डॉलर के समझौते पर करेंगे हस्ताक्षरअमीर निवेशकों की पसंद बने AIF, निवेश प्रतिबद्धता 16 लाख करोड़ रुपये के पारमुक्त व्यापार समझौते के करीब भारत और यूरोपीय यूनियन, 27 जनवरी को हो सकता है बड़ा ऐलानभू-राजनीतिक तनाव के बीच सोना, चांदी और प्लैटिनम रिकॉर्ड स्तर परमुनाफे में 8% उछाल के साथ इंडियन बैंक की दमदार तिमाही, MD बोले: हम बिल्कुल सही रास्ते पर

Stock Market Update: शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स 800 से ज्यादा अंक टूटा; निफ्टी 23,200 के नीचे फिसला

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के पदभार संभालने के कुछ ही घंटों के भीतर पड़ोसी देशों पर ट्रेड टैरिफ लगाने की घोषणा के बीच निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं।

Last Updated- January 21, 2025 | 12:47 PM IST
stock market today
Representative image

Stock Market Update: वैश्विक बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार (21 जनवरी) को भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 800 से ज्यादा अंक गिरकर वापस लाल निशान में चला गया। निफ्टी भी वापसी करने के बाद 200 से ज्यादा अंक टूट गया।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के पड़ोसी देशों पर हायर ट्रेड टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद बाजार में भारी अस्थिरता आई। ट्रंप ने पदभार संभालने के कुछ ही घंटों के भीतर पड़ोसी देशों पर व्यापार शुल्क लगाने की योजना का ऐलान किया है। उन्होंने सोमवार को पदभार संभालने के तुरंत बाद कहा कि उनका प्रशासन 1 फरवरी से जल्द ही मैक्सिको और कनाडा पर 25% टैरिफ लगाने पर विचार कर रहा है।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) मंगलवार (21 जनवरी) को लगभग 200 अंक चढ़कर 77,261 पर खुला। थोड़ी देर बाद में यह लाल निशान में फिसल गया था। दोपहर 12 बजे सेंसेक्स 854.86 अंक या 1.11% गिरकर 76,218.58 पर कारोबार कर रहा था।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty50) भी मजबूती के साथ खुला था। हालांकि, बाद में यह भी लाल निशान में फिसल गया। दोपहर 12:30 बजे निफ्टी 226.60 अंक या 0.97% की बड़ी गिरावट लेकर 23,118 पर ट्रेड कर रहा था।

सोमवार को कैसी थी बाजार की चाल?

तीस शेयरों वाला, बीएसई सेंसेक्स सोमवार (21 जनवरी) को 454.11 अंक यानी 0.59% की बढ़त लेकर 77,073.44 पर बंद हुआ था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी50 (Nfty50) 141.55 अंक यानी 0.61% की बढ़त लेकर 23,344.75 पर बंद हुआ।

वैश्विक बाजारों का क्या हाल?

एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार सोमवार को मार्टिन लूथर किंग जूनियर दिवस के अवसर पर बंद थे।

First Published - January 21, 2025 | 7:48 AM IST

संबंधित पोस्ट