बाजार

Stock Market: इस हफ्ते ग्लोबल ट्रेंड्स और FPI की ट्रेडिंग गतिविधियां करेंगी मार्केट सेंटिमेंट को प्रभावित

पिछले कुछ दिनों से शानदार प्रदर्शन कर रहे इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स भी ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड की ट्रेडिंग और रुपये के अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मूवमेंट पर नज़र रखेंगे

Published by
एजेंसियां   
Last Updated- September 01, 2024 | 10:33 AM IST

इस हफ्ते स्टॉक मार्केट की चाल को ग्लोबल ट्रेंड्स, मैक्रोइकॉनॉमिक डेटा अनाउंसमेंट्स और विदेशी निवेशकों की ट्रेडिंग गतिविधियों से काफी हद तक प्रभावित होने की उम्मीद है, ऐसा विश्लेषकों का कहना है। पिछले कुछ दिनों से शानदार प्रदर्शन कर रहे इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स भी ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड की ट्रेडिंग और रुपये के अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मूवमेंट पर नज़र रखेंगे।

विश्लेषकों का कहना है कि इस हफ्ते अमेरिका के कुछ अहम इकोनॉमिक डेटा जैसे मैन्युफैक्चरिंग PMI, नॉन-फार्म पेरोल्स और बेरोजगारी दर जारी होंगे, जो मार्केट सेंटिमेंट को काफी हद तक प्रभावित कर सकते हैं। इसके अलावा, इंस्टीट्यूशनल फ्लो भी अहम भूमिका निभाएगा। स्वस्तिका इनवेस्टमार्ट लिमिटेड के हेड ऑफ रिसर्च संतोष मीना ने कहा, “डोमेस्टिक मार्केट में बुलिश मोमेंटम के पीछे का मुख्य कारण अमेरिका में संभावित रेट कट की उम्मीद और घरेलू निवेशकों का सपोर्ट है।”

ऑटो स्टॉक्स इस हफ्ते सेल्स डेटा अनाउंसमेंट के चलते सुर्खियों में रहेंगे।

मोतिलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के रिसर्च हेड सिद्धार्थ खेमका ने कहा, “हम उम्मीद करते हैं कि मार्केट में तेजी जारी रहेगी, हालांकि यह स्टॉक-विशिष्ट एक्शन पर निर्भर करेगी। इस हफ्ते रिलीज़ होने वाले ग्लोबल मैक्रो डेटा घरेलू इक्विटीज को संकेत देते रहेंगे।”

पिछले हफ्ते, बीएसई बेंचमार्क 1,279.56 पॉइंट्स या 1.57 प्रतिशत बढ़ा, जबकि निफ्टी 412.75 पॉइंट्स या 1.66 प्रतिशत ऊपर गया। लगातार नौ दिनों की रैली में, बीएसई बेंचमार्क 1,941.09 पॉइंट्स या 2.41 प्रतिशत की तेजी के साथ ऊपर चढ़ा, जबकि निफ्टी 12 सत्रों में 1,096.9 पॉइंट्स या 4.54 प्रतिशत बढ़ा।

मेहता इक्विटीज लिमिटेड के सीनियर वीपी (रिसर्च) प्रशांत तापसे ने कहा, “पिछले हफ्ते हुए जैक्सन होल मीटिंग के बाद यूएस फेड द्वारा अगले महीने रेट कट की उम्मीदों ने निवेशकों को अधिक कॉन्फिडेंट बनाया है, जिससे बेंचमार्क इंडेक्स नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। हालांकि, बाजार में सतर्कता बनी रह सकती है और मुनाफावसूली भी देखने को मिल सकती है, क्योंकि पिछले 12 ट्रेडिंग सत्रों से बाजार में तेजी जारी है।”

शुक्रवार को, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 231.16 पॉइंट्स या 0.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 82,365.77 के ऑल-टाइम क्लोजिंग हाई पर बंद हुआ। दिन के दौरान यह 502.42 पॉइंट्स या 0.61 प्रतिशत चढ़कर 82,637.03 के रिकॉर्ड इंट्रा-डे पीक पर पहुंच गया था।

अपने लॉन्च के बाद से निफ्टी की सबसे लंबी विनिंग स्ट्रीक में, निफ्टी शुक्रवार को लगातार 12वें सत्र में 83.95 पॉइंट्स या 0.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,235.90 के नए लाइफटाइम क्लोजिंग हाई पर बंद हुआ। दिन के दौरान यह 116.4 पॉइंट्स या 0.46 प्रतिशत बढ़कर 25,268.35 के नए रिकॉर्ड इंट्रा-डे पीक पर पहुंच गया।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के हेड ऑफ रिटेल रिसर्च दीपक जसानी ने कहा, “निफ्टी ने शुक्रवार को लगातार 12वें सत्र में बढ़त दर्ज की, जो 1996 में लॉन्च के बाद से इसकी सबसे लंबी विनिंग स्ट्रीक है। वैश्विक शेयरों में भी शुक्रवार को ज्यादातर तेजी रही, क्योंकि टेक्नोलॉजी कंपनियों के बेहतर प्रदर्शन और कम ब्याज दरों की उम्मीदों के चलते मार्केट में उम्मीद बनी हुई है।” (PTI के इनपुट के साथ)

First Published : September 1, 2024 | 10:33 AM IST