बाजार

Stock Market Live Updates: सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

एशियाई बाजारों में भी तेजी देखने को मिल रही है। Nikkei, Hang Seng, Shenzhen Component और Strait times में 1 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 14, 2023 | 4:14 PM IST

Share Market LIVE Updates: वैश्विक बाजारों (global market) से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुए। आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 85 अंक मजबूत हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 40 अंकों की बढ़त दर्ज की गई। कारोबार के अंत में निफ्टी 18,755.90 पर बंद हुआ।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 85.35 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 63,228.51 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 63,274.03 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 63,013.51 तक आया। वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी में 39.75 अंक यानी 0.21 फीसदी की तेजी देखी गई। निफ्टी कारोबार के अंत में 18,755.90 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 18,769.70 की उंचाई तक गया और नीचे में 18,690.00 तक आया।

बिजनेस जगत की ताजा खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए बिजनेस स्टैंडर्ड के लाइव ब्लॉग के साथ-

First Published : June 14, 2023 | 9:24 AM IST
16:11

Tata Steel plant steam leak: दो लोग आईसीयू में भर्ती

ओडिशा के ढेंकनाल जिले में टाटा स्टील के मेरामंडली संयंत्र से दुर्घटनावश भाप रिसने की घटना में घायल दो लोग अब भी गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में जबकि 16 अन्य अस्पताल में भर्ती हैं।
16:05

बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार

घरेलू शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुए। आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 85 अंक मजबूत हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 40 अंकों की बढ़त दर्ज की गई। कारोबार के अंत में निफ्टी 18,755.90 पर बंद हुआ।
15:36

जीरे फिर हुआ महंगा

इस महीने जीरे के भाव चढ़ रहे हैं। जीरे का बेंचमार्क जुलाई कॉन्ट्रैक्ट ने आज 50,100 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर दिन का उच्च स्तर छू लिया। अगस्त कॉन्ट्रैक्ट तो 50,515 रुपये के स्तर को छू चुका है। इस महीने की पहली तारीख को जुलाई कॉन्ट्रैक्ट 44,930 रुपये के भाव पर बंद हुआ था। इस तरह इस कॉन्ट्रैक्ट के भाव इस महीने करीब 13 फीसदी बढ़ चुके हैं।
15:31

वर्ष 2023 की पहली तिमाही में मकान हुए महंगे

आवासीय क्षेत्र में मजबूत मांग व लागत बढ़ने से इस वर्ष की पहली तिमाही में 8 प्रमुख शहरों में मकान की कीमतों में 8 फीसदी इजाफा हुआ है। दिल्ली-एनसीआर में आवासीय कीमतों में सबसे अधिक 16 फीसदी की वृद्धि देखी गई। इसके बाद कोलकाता और बेंगलुरु में क्रमशः 15 फीसदी और 14 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। 
15:30

ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था अप्रैल में बढ़ी

ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था की स्थिति अप्रैल में थोड़ी सुधरी है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, कारों की खरीद बढ़ने तथा बॉर और पब में बिक्री बढ़ने से ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था अप्रैल में 0.2 फीसदी की दर से बढ़ी है।
13:12

थोक मुद्रास्फीति मई में घटकर शून्य से 3.48 फीसदी नीचे

थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति मई में घटकर शून्य से 3.48 प्रतिशत नीचे आ गई है। यह इसका तीन साल का निचला स्तर है। मुख्य रूप से खाद्य पदार्थों, ईंधन और विनिर्मित वस्तुओं के दाम घटने से थोक मुद्रास्फीति नीचे आई है।
10:00

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे टूटा

स्थानीय शेयर बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में चार पैसे की गिरावट के साथ 82.29 प्रति डॉलर पर आ गया।
09:45

सेंसेक्स 63 हजार के पार, निफ्टी 18,731 पर

14 जून को सेंसेक्स 18.99 अंक यानी 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 63,162.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 14.90 अंक यानी 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 18731 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
09:08

इन स्टॉक्स पर आज रहेगी नजर

Adani Group, Zee, RIL, Maruti, SBI LifeZydus Lifesciences, Anupam Rasayan, HFCL के शेयर आज रहेंगे फोकस में
08:48

तेजी के साथ होगी शेयर बाजार की शुरुआत

ग्लोबल मार्केट से मिल रहे सकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू बाजार आज यानी बुधवार को तेजी के साथ शुरुआत कर सकते हैं। SGX Nifty भी हरे निशान में खुला । आज सुबह 8 बजे यह 50 अंक बढ़कर 18,833 पर कारोबार कर रहा था।

दरों में वृद्धि को लेकर US Fed आज सुनाएगा फैसला

ब्याज दरों में वृद्धि को लेकर आज यानी 14 जून को यूएस फेडरल रिजर्व सुनाएगा अपना फैसला।