बाजार

Stock Market Update: सेंसेक्स 700 अंक उछला, निफ्टी 26,000 के पार; IT शेयरों में जोरदार तेजी

Stock Market Today: एशियाई बाजारों में गुरुवार को कमजोरी रही। जापान का निकी 225 इंडेक्स 0.1 प्रतिशत नीचे, हांगकांग का हांग सेंग इंडेक्स 0.22 प्रतिशत गिरा।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 23, 2025 | 9:58 AM IST

Stock Market Today, October 23:  शेयर बाजार की शुरुआत गुरुवार को मजबूती के साथ हुई। बीएसई सेंसेक्स 727.81 अंक की बढ़त के साथ 85,154.15 पर खुला, वहीं निफ्टी50 ने 26,000 के स्तर को फिर से पार करते हुए 188.60 अंक उछाल के साथ 26,057.20 पर कारोबार शुरू किया।

टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स

बीएसई में इन्फोसिस, एचसीएलटेक और टेक महिंद्रा प्रमुख बढ़त दर्ज करने वाले शेयर रहे। वहीं बजाज फिनसर्व, मारुति और पावर ग्रिड सबसे अधिक कमजोर रहे।

एनएसई में भी इन्फोसिस, एचसीएलटेक और टेक महिंद्रा शीर्ष लाभ में रहे। इंडिगो, आइचर मोटर्स और सन फार्मा लाइफ सबसे अधिक नुकसान में रहे।

ब्रॉडर मार्केट में भी तेजी देखी गई। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.33 प्रतिशत बढ़ा, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.44 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ।

सेक्टर्स की बात करें तो निफ्टी आईटी इंडेक्स सबसे अधिक बढ़त के साथ 1.84 प्रतिशत ऊपर गया। वहीं निफ्टी रियल्टी सबसे कमजोर रहा और 0.08 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की।

एशियाई बाजारों में गुरुवार को कमजोरी रही। जापान का निकी 225 इंडेक्स 0.1 प्रतिशत नीचे, हांगकांग का हांग सेंग इंडेक्स 0.22 प्रतिशत गिरा और दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.09 प्रतिशत कम हुआ। यह गिरावट वॉल स्ट्रीट में अमेरिकी बाजारों की कमजोरी और अमेरिका-चीन व्यापार तनाव की चिंताओं के कारण आई।

अमेरिकी बाजारों में भी बुधवार को गिरावट रही। अमेरिकी सरकार के शटडाउन के चौथे सप्ताह में प्रवेश और व्यापार तनाव के चलते तकनीकी शेयरों पर दबाव देखा गया। NASDAQ 0.9 प्रतिशत, Dow Jones 0.7 प्रतिशत और S&P 500 0.5 प्रतिशत नीचे बंद हुआ।

यह भी पढ़ें: Stocks To Watch Today: HCL Tech, BEL, Kirloskar Ferrous समेत आज इन स्टॉक्स पर रहेगी निवेशकों की नजर

इन कंपनियों के जारी होंगे तिमाही नतीजे

आज कई कंपनियां जुलाई-सितंबर तिमाही (Q2FY26) के वित्तीय परिणाम जारी करेंगी। इनमें Hindustan Unilever, Colgate Palmolive (India), Laurus Labs, PTC India Financial Services, Tata Teleservices (Maharashtra), Fabtech Technologies, Jumbo Bag, Andhra Cements, Sagar Cements, South India Paper Mills और Vardhman Textiles शामिल हैं। निवेशकों की निगाहें इन परिणामों पर भी होंगी।

First Published : October 23, 2025 | 8:38 AM IST