facebookmetapixel
मोटापा या डायबिटीज? अब सेहत के कारण अमेरिका का वीजा हो सकता है रिजेक्टDelhi Pollution: प्रदूषण पर लगाम के लिए दिल्ली सरकार का कदम, कर्मचारियों के लिए बदले गए ऑफिस टाइमवंदे मातरम् के महत्त्वपूर्ण छंद 1937 में हटाए गए, उसी ने बोए थे विभाजन के बीज: प्रधानमंत्री मोदीअमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप बोले— ‘मोदी मेरे दोस्त हैं’, अगले साल भारत आने की संभावना भी जताईऑफिस मांग में टॉप-10 माइक्रो मार्केट का दबदबाBihar Elections: बिहार में मुरझा रही छात्र राजनीति की पौध, कॉलेजों से नहीं निकल रहे नए नेतासंपत्ति पंजीकरण में सुधार के लिए ब्लॉकचेन तकनीक अपनाए सरकार: सुप्रीम कोर्टदिल्ली हवाई अड्डे पर सिस्टम फेल, 300 उड़ानों में देरी; यात्रियों की बढ़ी परेशानी‘पायलट पर दोष नहीं लगाया जा सकता’ — सुप्रीम कोर्ट ने कहा, एयर इंडिया हादसे में निष्पक्ष जांच जरूरीबिहार में सत्ता वापसी की जंग: लालू की विरासत पर सवार तेजस्वी यादव के लिए चुनौती

Closing Bell: सेंसेक्स 368 अंक टूटा, निफ्टी 24,487 पर; फाइनैंशियल और फार्मा शेयर फिसले

BSE पर, मारुति सुजुकी, टेक महिंद्रा और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर सबसे ज्यादा लाभ में रहे, जबकि बजाज फाइनेंस, ट्रेंट और HUL के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट रही।

Last Updated- August 12, 2025 | 4:42 PM IST
Stock Market
Representative Image

Closing Bell: फाइनैंशियल, फार्मा और रियल्टी शेयरों में गिरावट के बीच भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए।

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 100 अंक गिरकर 80,508 पर खुला। दिन के कारोबार के दौरान इस इंडेक्स ने 80,997.67 के हाई और 80,164.36 के लो रेंज में ट्रेड किया। अंत में, सेंसेक्स 368.49 अंक यानी 0.46% गिरकर 80,235.59 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty50) भी गिरावट में खुला। दिन के कारोबार के दौरान इस इंडेक्स ने 24,702.60 के हाई और 24,465.65 के लो रेंज में कारोबार किया। अंत में निफ्टी50 97.65 अंक यानी 0.40% टूटकर 24,487. 40 पर बंद हुआ।

BSE पर, मारुति सुजुकी, टेक महिंद्रा और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर सबसे ज्यादा लाभ में रहे, जबकि बजाज फाइनेंस, ट्रेंट और HUL के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट रही।

Also Read: भारत के 300 अमीर परिवार रोज कमा रहे ₹7,100 करोड़! अंबानी, बिड़ला, जिंदल का दबदबा

सेंसेक्स के टॉप लूजर्स और गेनर्स

BSE पर मारुति सुजुकी, टेक महिंद्रा और महिंद्रा एंड महिंद्रा सबसे ज्यादा बढ़त वाले शेयर रहे, जबकि बजाज फाइनेंस, ट्रेंट और हिंदुस्तान यूनिलीवर प्रमुख गिरने वाले शेयरों में शामिल रहे।

इसी तरह, NSE पर टेक महिंद्रा, मारुति सुजुकी और हीरो मोटोकॉर्प टॉप गेनर्स रहे, जबकि बजाज फाइनेंस, ट्रेंट और हिंदुस्तान यूनिलीवर टॉप लूजर्स में शामिल रहे।

ब्रॉडर इंडेक्स में मिलाजुला रुख देखने को मिला। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.27% गिरकर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.04% की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ।

Also Read: TCS से लेकर टेक महिंद्रा तक IT कंपनियों की मार्केट वैल्यू 24% गिरी, AI ने फीकी की सेक्टर की चमक

ग्लोबल मार्केटस का क्या हाल ?

वैश्विक स्तर पर एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिली है। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से आयातित सामानों पर लगाए जाने वाले भारी शुल्क को फिर से लागू करने की योजना को 90 दिनों के लिए स्थगित कर दिया है। ये टैरिफ मंगलवार से लागू होने वाले थे, लेकिन ट्रंप ने इस पर हस्ताक्षर कर इसे मध्य नवंबर तक के लिए बढ़ा दिया।

जापान का निक्की इंडेक्स 2% बढ़कर अपने नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। चीन का CSI 300 इंडेक्स 0.36%, ऑस्ट्रेलिया का ASX 200 0.13% और दक्षिण कोरिया का KOSPI 0.81% बढ़ा। वहीं, वॉल स्ट्रीट के सूचकांक सोमवार रात को गिरावट में बंद हुए क्योंकि निवेशक आज आने वाले जुलाई के CPI आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं। डाउ जोन्स 0.45%, S&P 500 0.25%, और नैस्डैक 0.3% नीचे बंद हुए।

रूस-यूक्रेन संघर्ष पर ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दोनों देशों को जमीन में कुछ क्षेत्र छोड़ने होंगे ताकि युद्ध खत्म हो सके। उन्होंने कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत इस दिशा में हो सकती है कि कोई समझौता संभव है या नहीं।

First Published - August 12, 2025 | 8:00 AM IST

संबंधित पोस्ट