नवंबर 2024 में बीएसई और एनएसई सहित भारतीय शेयर बाजार कुल दस दिनों तक बंद रहेंगे, जिसमें वीकेंड भी शामिल हैं। इस दौरान निवेशकों और ट्रेडर्स को सलाह दी जाती है कि वे शेयर बाजार में निवेश सोच समझ कर ही करें।
आज यानी 1 नवंबर को भी दीवाली के चलते शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा। हालांकि, दिवाली के मौके पर मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए बाजार में कारोबार होगा।
यह भी पढ़ें: नए फंड ऑफर लाने की प्रक्रिया बदलेगी
कितने बजे होगी मुहूर्त ट्रेडिंग ?
1 नवंबर 2024 को शुक्रवार के दिन बीएसई और एनएसई पर शाम 6 बजे से 7 बजे तक एक घंटे का विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया जाएगा। इस मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए प्री-ओपनिंग सेशन शाम 5.45 बजे से 6 बजे तक होगा।
आइए, जानते हैं नवंबर में कितने दिन बंद रहेगा शेयर बाजार-
बीएसई और एनएसई वेबसाइटों के अनुसार, नवंबर में शेयर बाजार कुल 10 दिन बंद रहेगा। चेक करें लिस्ट
कल कैसी रही बाजार की चाल?
भारतीय शेयर बाजार में बुधवार (31 अक्टूबर) को भारी गिरावट देखने को मिली। निफ्टी 24,250 के स्तर से नीचे बंद हुआ। सेंसेक्स 553.12 अंक यानी 0.69 प्रतिशत गिरकर 79,389.06 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 135.50 अंक यानी 0.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,205.30 पर बंद हुआ।