facebookmetapixel
Vice President Election Result: 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में चुने गए सीपी राधाकृष्णन, बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिलेनेपाल में सोशल मीडिया बैन से भड़का युवा आंदोलन, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफापंजाब-हिमाचल बाढ़ त्रासदी: पीएम मोदी ने किया 3,100 करोड़ रुपये की मदद का ऐलाननेपाल में हिंसक प्रदर्शनों के बीच भारत ने नागरिकों को यात्रा से रोका, काठमांडू की दर्जनों उड़ानें रद्दUjjivan SFB का शेयर 7.4% बढ़ा, वित्त वर्ष 2030 के लिए मजबूत रणनीतिStock Market today: गिफ्ट निफ्टी में तेजी के संकेत; ट्रंप बोले- भारत-अमेरिका में ट्रेड बातचीत जारीGST कटौती से ऑटो सेक्टर को बड़ा फायदा, बाजार पूंजीकरण 3 लाख करोड़ बढ़ाInfosys बायबैक के असर से IT शेयरों में बड़ी तेजी, निफ्टी IT 2.8% उछलाBreakout Stocks: ब्रेकआउट के बाद रॉकेट बनने को तैयार ये 3 स्टॉक्स, ₹2,500 तक पहुंचने के संकेतअगस्त में 12.9 करोड़ ईवे बिल बने, त्योहारी मांग और अमेरिकी शुल्क से बढ़ी गति

Stock Market: वै श्विक बिकवाली शेयर बाजार पर भारी, अमेरिका के आंकड़ों से निवेशकों को सताने लगा डर

वाहन और धातु शेयरों का प्रदर्शन सबसे खराब रहा। सेंसेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट मारुति सुजूकी, टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा स्टील के शेयरों में देखी गई।

Last Updated- August 02, 2024 | 10:44 PM IST
Stock Market Crash

Stock Market Closing: वै​श्विक बाजार में बिकवाली का असर देसी बाजार में भी दिखा और बेंचमार्क सूचकांक में 5 दिन की तेजी और 8 हफ्ते से बढ़त का सिलसला आज थम गया। अमेरिका में कमजोर आ​र्थिक आंकड़े से मंदी आने के डर से सेंसेक्स और निफ्टी में एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई। दोनों सूचकांक में 4 जून को चुनाव नतीजों के दिन के बाद सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई।

अमेरिकी बाजार में गुरुवार को 1.4 फीसदी की गिरावट आई थी और ए​शियाई बाजार आज तेज गिरावट के साथ खुला। जापान के बाजार में 5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, द​क्षिण कोरियाई बाजार भी 4 फीसदी नीचे बंद हुआ। ऑस्ट्रेलियाई बाजार भी 2 फीसदी से ज्यादा नुकसान में रहे। यूरोपीय बाजार भी 1 से 2 फीसदी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। देसी बाजार में गिरावट अपेक्षाकृत कम रही।

सेंसेक्स 886 अंक या 1.1 फीसदी नुकसान के साथ 80,982 पर बंद हुआ। निफ्टी 293 अंक या 1.2 फीसदी गिरावट के साथ 24,718 पर बंद हुआ। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती के संकेत दिए जाने के बाद गुरुवार को दोनों सूचकांक सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर बंद हुए थे।

मगर अमेरिका के साप्ताहिक बेरोजगारी के आंकड़े उम्मीद से ज्यादा और विनिर्माण के आंकड़े कमजोर रहने से निवेशकों को डर सताने लगा है कि फेडरल रिजर्व दरों में कटौती से परहेज कर सकता है। देसी बाजार की बात करें तो विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 3,310 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की। देसी संस्थागत निवेशकों ने शुद्ध 2,966 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। बाजार के भागीदारों ने कहा कि पिछले 8 हफ्तों से तेजी का सिलसिला चल रहा था जिसके बाद बाजार बिकवाली की संभावना तलाश रहा था।

जियोजित फाइनैं​​शियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद देसी बाजार में थोड़ी नरमी के संकेत दिख रहे हैं क्योंकि ज्यादातर सकारात्मक पहलुओं का असर बाजार में दिख चुका है। पहली तिमाही में कंपनियों के कमजोर नतीजे और शेयरों का ज्यादा मूल्यांकन से निवेशक थोड़े चिंतित हैं। क्षेत्रवार बात करें तो धातु कंपनियों के नतीजे कमजोर रहे हैं और ज्यादा आयात घरेलू उद्योगों को प्रभावित कर रहा है। पूंजीगत वस्तुओं और रियल एस्टेट में मुनाफावसूली के कारण गिरावट आई है और कमजोर मासिक बिक्री के आंकड़े का असर वाहन क्षेत्र पर दिखा है।’

वाहन और धातु शेयरों का प्रदर्शन सबसे खराब रहा। सेंसेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट मारुति सुजूकी, टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा स्टील के शेयरों में देखी गई। दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक और सन फार्मा 1-1 फीसदी बढ़त पर बंद हुए।

First Published - August 2, 2024 | 10:08 PM IST

संबंधित पोस्ट