Categories: बाजार

बैंकिंग-रियल एस्टेट से खिला शेयर बाजार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 6:03 AM IST

शुरुआती कारोबार के पहले पांच मिनट के दौरान करीब 38 अंकों की गिरावट के बाद बाजार में दिनभर उतार-चढ़ाव का रुख रहा, लेकिन कारोबार समाप्ति के समय इसमें अच्छी बढ़त दर्ज की गई।


बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 301.08 अंकों की उछाल के साथ 15,696.90 के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी 80.50 अंकों की तेजी देखी गई और यह 4,653 के स्तर पर बंद हुआ। बाजार में तेजी का यह रुख बैंकिंग और अचल संपत्ति के शानदार प्रदर्शन की वजह से दर्ज की गई। बीएसई के मिडककैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तकरीबन 1.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।

बैंकिंग सूचकांक में चार फीसदी की बढ़त देखी गई, जबकि अचल संपत्ति के सूचकांकों में 3.5 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया। तेल-गैस, एफएमसीजी, पीएसयू क्षेत्र के शेयरों में भी तेजी का रुख रहा। सेंसेक्स में सबसे ज्यादा 6 फीसदी एचडीएफसी के शेयरों में बढ़त देखी गई। मारुति सुजुकी के शेयरों में करीब 5 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया। जेपी एसोशिएट्स, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इन्फ्रास्ट्रैक्चर के शेयर 4 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स
301.08 अंक उछला
15,696.90 के स्तर पर बंद

निफ्टी
80.50 अंक उछला
4,653 के स्तर पर बंद

First Published : June 18, 2008 | 12:27 AM IST