बंबई शेयर बाजार(बीएसई) में मंगलवार को आई 550 अंकों की जोरदार रैली के बाद भी गुरुवार को बाजार नकारात्मक संकेंतों के साथ खुला और 154 अंक गिरकर 14,896 अंकों पर जा पहुंचा।
बाजार की इस कमजोर शुरुआत का कारण वैश्विक बाजार से आए कमजोर संकेत थे। इसके बाद बैंकिंग और रियलिटी शेयरों की अगुवाई में हैवीवेट शेयरों में मची बिकवाली से बाजार जल्द ही 14,766 पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद दोपहर सत्र में बाजार रिकवरी करता प्रतीत हुआ और इसने कारोबारी दिवस के 14,994 अंकों के सर्वोच्च स्तर को छुआ।
अंतत: सेंसेक्स दिन में कारोबार खुलने के स्तर से 150 अंक नीचे 14,899 पर बंद हुआ। हालांकि आज सकरात्मक कारोबार करने वाले शेयरों की संख्या नकारात्मक कारोबार करने वाले शेयरों से अधिक रही। गुरुवार को जिन 2,685 शेयरों में कारोबार हुआ, उनमें 1,332 शेयर चढ़े जबकि 1259 शेयर नकारात्मक झोन में रहे और 94 शेयरों की स्थिति जस की तस बनी रही।
गुरुवार को स्टरलाइट का शेयर सबसे अधिक 3.7 फीसदी गिरकर 613 रुपये पर जा पहुंचा। ओएनजीसी का शेयर 3 फीसदी गिरकर 1068 रुपये और एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 2.8 फीसदी की समान गिरावट के साथ क्रमश: 1,303 रुपये और 2,152 रुपये पर बंद हुआ। इसी तरह आईटीसी का शेयर 2.6 फीसदी फिसलकर 189 रुपये पर पहुंच गया।
हिंदुस्तान लीवर भी इसी फेहरिश्त में शामिल रहा। उसका शेयर 2.5 फीसदी गिरकर 240 रुपये और रिलायंस इंफ्रा का शेयर 2.3 फीसदी फिसलकर 1,017 रुपये पर पहुंच गया। मारुति का शेयर सबसे अधिक 2.9 फीसदी चढ़कर 684 रुपये पर बंद हुआ। इसके बाद हिंडाल्को के शेयर ने 2.4 फीसदी की जंप मार 126 रुपये का स्तर हासिल किया।
जय प्रकाश एसोसिएट्स और टाटा पॉवर का शेयर 1.7 फीसदी की छलांग मारकर क्रमश: 177 रु. और 1,088 रु. पर बंद हुए। रीसर्जर माइंस और मिनर्ल्स 598.11 करोड़ रुपये के टर्नओवर के साथ वैल्यु चार्ट में सबसे ऊपर रहा। इसके बाद एस्ट्रल कोक (453.87 करोड़ रुपये), रिलायंस कैपिटल (222.1 करोड़ रुपये) और एसबीआई(156.07 करोड़ रुपये) रहे।