बाजार

Snapdeal ने IPO लाने की योजना टाली, मसौदा दस्तावेज वापस लिए

Published by
प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया
Last Updated- December 09, 2022 | 1:59 PM IST

ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील (Snapdeal) ने बाजार में कमजोर स्थितियों को देखते हुए अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लाने की योजना स्थगित कर दी है। कंपनी ने यह जानकारी दी। स्नैपडील आईपीओ के तहत 1,250 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी करने वाली थी और तीन करोड़ से अधिक शेयरों की बिक्री पेशकश करने वाली थी।

IPO लाने की नई समयसीमा तय नहीं हुई

IPO को स्थगित करने के बाद अभी उसने इसके लिए कोई नई समयसीमा तय नहीं की है। स्नैपडीप के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘बाजार की मौजूदा स्थितियों को देखते हुए, कंपनी ने मसौदा दस्तावेज (DRHP) वापस लेने का निर्णय लिया है। कंपनी IPO लाने पर भविष्य में विचार कर सकती है और यह बाजार की परिस्थितियों तथा वृद्धि के लिए पूंजी की आवश्यकता पर निर्भर करेगा।’

यह भी पढ़े: Landmark Cars IPO: 13 दिसंबर को खुलेगा, जानिए पूरी डिटेल

Snapdeal के 80 फीसदी से अधिक उपभोक्ता छोटे शहरों से

किसी समय ई-कॉमर्स क्षेत्र की दमदार कंपनी रही स्नैपडील को अमेजन और फ्लिपकार्ट से मजबूत चुनौती मिली। इसके मंच पर बेचे जाने वाले 90 फीसदी से अधिक उत्पादों के दाम 1,000 रुपये से कम होते हैं और इसके 80 फीसदी से अधिक उपभोक्ता छोटे शहरों में हैं।

First Published : December 9, 2022 | 1:38 PM IST