कारोबारी दिन के निचले स्तर 8951 अंकों से हल्का सुधार करते हुए सेंसेक्स 1 बजकर 23 मिनट पर 310 अंकों की गिरावट के साथ 9061 के स्तर पर आ गया।
सेंसेक्स में कारोबार के इस दौरान आईसीआईसीआई बैंक 8 फीसदी लुढ़क कर 406 रुपये पर आ गया। जयप्रकाश एसोसिएट्स 7 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ 65 रुपये पर आ गया, और टाटा स्टील 6 फीसदी से अधिक लुढ़क कर 200 रुपये पर आ गया।
एचडीएफसी बैंक, रिलायंस कम्युनिकेशंस औऱ स्टरलाइट के शेयर 5.7 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमशः 921 रुपये, 175 रुपये व 258 रुपये पर आ गये। साथ ही विप्रो, डीएलएफ और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर करीबन 4.5-4.5 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 233 रुपये, 202 रुपये व 500 रुपये पर आ गये।
एसबीआई और हिंडाल्को के शेयर 3.8 फीसदी लुढ़क गये और इनका शेयर भाव क्रमशः 1154 रुपये व 49 रुपये पर आ गया।
बीएसई के कारोबार में अधिकांश शेयर लुढ़क गये। अब तक कुल 220 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1529 लुढ़के, 597 चढ़े और 74 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।