बाजार

चांदी उछलेगी या गिरेगी? विश्लेषक ने बताया बड़ा मोड़ आने वाला है

चांदी लगातार आठवें हफ्ते बढ़त के साथ चल रही है और 1 अगस्त के निचले स्तर 37.03 डॉलर से अब तक करीब 45 फीसदी चढ़ चुकी है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 17, 2025 | 10:58 AM IST

Silver Price Forecast: चांदी की चमक लगातार बढ़ रही है। शुक्रवार को स्पॉट सिल्वर (Spot Silver) की कीमत 53.70 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही थी, जो दिनभर में लगभग 1.3 फीसदी की तेजी है। दिन के दौरान यह नई रिकॉर्ड ऊंचाई 54.17 डॉलर तक पहुंच गई। चांदी लगातार आठवें हफ्ते बढ़त के साथ चल रही है और 1 अगस्त के निचले स्तर 37.03 डॉलर से अब तक करीब 45 फीसदी चढ़ चुकी है।

क्या भू-राजनीति फिर से बाजार में हलचल बढ़ा रही है?

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा है कि वे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से हंगरी में मुलाकात करेंगे ताकि यूक्रेन युद्ध खत्म करने पर बातचीत हो सके। यह बैठक यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ होने वाली वॉशिंगटन मीटिंग से एक दिन पहले होगी।

इसी बीच, अमेरिका-चीन व्यापार तनाव फिर बढ़ गया है। चीन ने हाल ही में रेयर अर्थ मेटल्स की सप्लाई चेन पर कड़े नियंत्रण लगाए हैं। अमेरिकी वित्त मंत्री बेसेंट (Bessent) ने कहा कि अगर चीन अपने नियंत्रणों में ढील नहीं देता है, तो अमेरिका तीन महीने से ज्यादा समय तक आयात शुल्क पर रोक बढ़ा सकता है। IMF ने चीन के इस कदम को “कमजोर वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए हानिकारक” बताया है। चीन ने इसके जवाब में कहा कि बढ़ते तनावों के लिए अमेरिका जिम्मेदार है।

यह भी पढ़ें: आसमान छुएंगे चांदी के दाम! मोतीलाल ओसवाल का दावा- FY27 तक पहुंचेगी ₹2.45 लाख

मुंबई के जवेरी बाजार में चांदी की कमी क्यों हुई?

फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई के जवेरी बाजार में चांदी की भारी कमी के कारण ज्वैलर्स ने नई बुकिंग बंद कर दी है। चांदी पर ₹30,000 तक का प्रीमियम लग गया है। इंडियन बुलियन एंड ज्वेलरी एसोसिएशन (IBJA) ने सेबी (SEBI) को पत्र लिखकर यह अनुरोध किया है कि सिल्वर ETF फंड हाउस अपने 3,000 टन स्टॉक का कुछ हिस्सा स्पॉट मार्केट में बेचकर और फ्यूचर्स में खरीदकर दाम स्थिर करें।

क्या लंदन में भी चांदी की सप्लाई पर असर पड़ा है?

लंदन की रॉयल मिंट (Royal Mint) ने कहा है कि डिलीवरी में देरी हो सकती है क्योंकि दुनियाभर में चांदी की मांग तेजी से बढ़ी है। 2021 से अब तक लंदन के भंडार एक-तिहाई तक घट चुके हैं, और लीज दरें अब भी डबल डिजिट में बनी हुई हैं।

सिल्वर पर अमेरिकी जांच क्यों अहम है?

सेक्शन 232 जांच के तहत सिल्वर और अन्य महत्वपूर्ण खनिजों पर टैरिफ लगाने की संभावना पर निवेशकों की नजर है। यह जांच अक्टूबर 2025 तक पूरी हो सकती है और रिपोर्ट राष्ट्रपति को सौंपी जाएगी।

यह भी पढ़ें: सोने में पैसा लगाने वालों का लगातार बढ़ रहा मुनाफा! WGC ने कहा – अब भी बाकी है बढ़त

ETF और COMEX के आंकड़े क्या बता रहे हैं?

15 अक्टूबर तक वैश्विक सिल्वर ETF होल्डिंग्स 832.91 मिलियन औंस रही, जो 16% बढ़त दर्शाती है। वहीं, COMEX इन्वेंट्री घटकर 512.71 मिलियन औंस रह गई है, यानी करीब 584 टन की कमी आई है। जानकारों के अनुसार, यह चांदी लंदन की ओर जा रही है क्योंकि वहां की कीमतें COMEX फ्यूचर्स से ज्यादा चल रही हैं।

आगे चांदी का रुख कैसा रहेगा?

विश्लेषकों का कहना है कि न्यूयॉर्क से लंदन की ओर चांदी के फ्लो से बाजार की तंगी कुछ कम हो सकती है, लेकिन मांग अब भी मजबूत बनी हुई है। सोने में मजबूती, अमेरिका-चीन तनाव, ब्याज दर में कटौती की उम्मीद, और बैंकों की दिक्कतों जैसे कारणों से भी चांदी को समर्थन मिल रहा है।

मिराए एसेट शेयरखान (Mirae Asset Sharekhan) के प्रवीण सिंह (Praveen Singh) का कहना है, “चांदी का फिलहाल का रुख चढ़ाव वाला है, लेकिन इसमें तेज उतार-चढ़ाव की संभावना बनी हुई है। अगर कीमत 55 डॉलर के ऊपर निकलती है तो यह 58 डॉलर तक जा सकती है, जबकि 52.50–50 डॉलर पर मजबूत सपोर्ट दिखता है।”

First Published : October 17, 2025 | 10:58 AM IST